Jhansi News: बजरंगबली मंदिर की दान पेटी में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Jhansi News: थाना क्षेत्र के आलाघाट स्थित बजरंगबली मंदिर में शनिवार तड़के सुबह करीब 3:30 बजे चोरी की वारदात सामने आई। चोर ने त्रिशूल की मदद से मंदिर की दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे दान के पैसे चुरा लिए।;
Jhansi News
Jhansi News: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आलाघाट स्थित बजरंगबली मंदिर में शनिवार तड़के सुबह करीब 3:30 बजे चोरी की वारदात सामने आई। चोर ने त्रिशूल की मदद से मंदिर की दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे दान के पैसे चुरा लिए। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मंदिर प्रशासन को सुबह घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची सीपरी बाजार थाना पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, सूचना पर थाना सीपरी बाजार पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। आस-पास के लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी के अवलोकन सहित अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।