Jhansi News: सड़क हादसे में दूल्हे के तीन दोस्तों की मौत, चार की हालत गंभीर, तेज रफ्तार कार पुलिया के डिवाइडर से टकराई
Jhansi News: झांसी के मऊरानीपुर कस्बे से पन्नालाल साहू के पुत्र राजेश साहू की बारात महोबा के कुलपहाड़ जा रही थी। दूल्हे के दोस्त सिलेरियो कार से बारात में शामिल होने आ रहे थे। अचानक तेज रफ्तार कार पुलिया के डिवाइडर से टकरा गई।;
Jhansi News: झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर स्थित कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुगिरा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इनमें दूल्हे के तीन दोस्तों की मौत हो गई। दो की मौके पर और एक ने मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। यह लोग मऊरानीपुर से कुलपहाड़ में बारात में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों में मऊरानीपुर के ग्राम गढ़वा ग्राम प्रधान का इकलौटा बेटा भी शामिल है। चार घायलों को जिला अस्पताल लाया गया।
झांसी के मऊरानीपुर कस्बे से पन्नालाल साहू के पुत्र राजेश साहू की बारात महोबा के कुलपहाड़ जा रही थी। दूल्हे के दोस्त सिलेरियो कार (यूपी93 बीपी 0904) से बारात में शामिल होने आ रहे थे। अचानक तेज रफ्तार कार पुलिया के डिवाइडर से टकरा गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर अन्य बाराती और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े। सूचना पर एसडीएम, सीओ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में मऊरानीपुर निवासी 20 वर्षीय अंश पटेल और घुटई गांव के 28 वर्षीय मनीष पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें 21 वर्षीय प्रदीप पटेल, 18 वर्षीय मुकेश पटेल, 21 वर्षीय विपिन पटेल, 22 वर्षीय योगेंद्र और 19 वर्षीय प्रिंस पटेल शामिल हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। विपिन पटेल की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे हायर सेंटर झांसी ले गए। बाकी चार घायलों का जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है। शादी की खुशियां इस हादसे के कारण मातम में बदल गईं। सदर एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और पांच घायल हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जूनियर डॉक्टरों पर इलाज न करने का आरोप
विपिन की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य चार घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। विपिन ने मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अंकित पटेल का आरोप है कि मेडिकल कालेज में ठीक से देखभाल नहीं हुई। किसी भी सीनियर डॉक्टर ने मरीज को नहीं देखा। काफी देर तक वह तपड़ता रहा। जब परिचित के डॉक्टर को घायल की वीडियो बनाकर भेजने लगे तो जूनियर डॉक्टरों ने अभद्रता कर मोबाइल छुड़ा लिया और धक्के मारे।
घरों में मचा कोहराम
सड़क हादसे में तीनों युवकों की मौत के बाद घरों में कोहराम मच गया। अंश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता गढ़वा के ग्राम प्रधान है। अंश से बड़ी एक बहन है। इकलौटे बेटे की खब सुनकर मां अर्चना बेहोश हो गई। वहीं, विपिन ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ सोलर का काम करता था।
डॉक्टरों ने ठीक किया है इलाजः सीएमएस
मेडिकल कालेज के सीएमएस डॉ सचिन माहौर का कहना है कि बीती रात बिपिन पटेल का नाम बहुच सीरियस पेसेंट आया था। उसे डॉक्टरों ने देखा और इलाज किया। मगर उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने ठीक से न देखने और अभद्रता करने का आरोप बेवुनियाद है।