Jhansi News: तीन शातिर क्रिमिनल गिरफ्तार, चोरी की चार बाइक, दो रायफल, तमंचा, कारतूस बरामद

Jhansi News: पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। इसके बाद उनसे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मोटर साइकिल चोरी करने समेत अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कही है।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-08-17 19:24 IST

Jhansi News

Jhansi News: कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर क्रिमिनलों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर चोरी की चार मोटर साइकिल, दो रायफल, तमंचा व कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में कोतवाली पुलिस शातिर बदमाशों के धरपकड़ कर रही थी। तभी सूचना मिली कि नारायण बाग के पास मैरी तिराहा के पास तीन युवक खड़े हैं। इनके पास चोरी की मोटर साइकिल है। इस सूचना पर गई पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। इसके बाद उनसे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मोटर साइकिल चोरी करने समेत अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि यूपी और एमपी से कई वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी की गई बाइकों को वह दूसरे राज्यों में बेचते हैं। वह काफी दिनों से इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के महाकालेश्वर मंदिर के पास व हाल निवासी सतेंद्र यादव निवासी निवाड़ी के थाना सिमरा के ग्राम बनियानी निवासी सतेंद्र यादव, निवाड़ी के थाना ओरछा के हरपालपुर रट्ठन व कोतवाली थाना क्षेत्र के सत्यम कालोनी के पीछे रहने वाले जितेंद्र प्रजापति और समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बसोबई व बड़ागांव गेट बाहर शमशान घाट के पीछे तलैया मोहल्ले में रहने वाले नीरज सोनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक इनके कब्जे से दो रायफल, एक तमंचा, चोरी की दो रायफल, सात जिंदा कारतूस और चार मोटर साइकिल बरामद की गई है।

इस टीम को मिली है सफलता

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक कुलभूषण सिंह, उन्नाव गेट चौकी प्रभारी शिवशंकर तिवारी, ओरछा गेट चौकी प्रभारी विवेक कुमार, मिनर्वा चौकी प्रभारी आशीष कुमार, उपनिरीक्षक मोहित कुमार, मुख्य आरक्षी अमित कुमार, रुकमंगल, राजेश कुमार, सतेंद्र सिंह आदि लोग शामिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News