Jhansi News: सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Jhansi News: घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत टीकमगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें झांसी रेफर कर दिया।;

Update:2025-03-22 14:01 IST

Jhansi News

Jhansi News: टीकमगढ़ जिले के जतारा और प्रतापनगर के बीच हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्जुन राजपूत (40) पुत्र बालादीन, जो गरौठा के खेरी गांव का रहने वाला था, अपने ममेरे भाई चुन्नीलाल राजपूत (36) निवासी जालौन के पिंडारी गांव के साथ अपनी बीमार दादी के लिए दवा लेने टीकमगढ़ के दिगौड़ा गए थे। उनके साथ माधव नामक युवक भी था।

हादसा लौटते समय हुआ

तीनों जब दवा लेकर वापस लौट रहे थे, तभी जतारा और प्रतापनगर के बीच एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि चुन्नीलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन और माधव गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान अर्जुन ने भी तोड़ा दम

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत टीकमगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें झांसी रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान अर्जुन ने भी दम तोड़ दिया।

परिवारों में पसरा मातम

एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से खेरी और पिंडारी गांव में मातम छा गया। अर्जुन और चुन्नीलाल दोनों किसान थे और खेती-किसानी से ही परिवार का गुजारा चलता था। अर्जुन के दो बच्चे निकिता (21) और शिवम (17) पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि चुन्नीलाल के भी दो अविवाहित बच्चे हैं।

गांव में शोक की लहर

अर्जुन और चुन्नीलाल की अंतिम यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई और लोग इस घटना को लेकर काफी दुखी हैं।

Tags:    

Similar News