Jhansi News: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
Jhansi News: सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी दो पुत्रों सहित बाहर मजदूरी करती है।
Jhansi News: समथर नगर के निकट वर्ती ग्राम बांगरी में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी दो पुत्रों सहित बाहर मजदूरी करती है। जानकारी के अनुसार थानांतर्गत ग्राम बांगरी निवासी ऊदल पुत्र राम किशुन दोहरे उम्र 38 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। जिससे परिवार में मातम छा गया। मृतक के दो पुत्र एक की उम्र करीब 12 साल एवं दूसरे की उम्र करीब 5 साल हैं। पत्नी अपने दोनों पुत्रों के साथ बाहर मजदूरी करतीं हैं। मृतक हाथ में घाव होने का काफी दिनों इलाज से भी परेशान था।
गुंडा टैक्स न देने पर हत्या करने की धमकी
नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा निवासी पवन पाल ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि वह अपने घर पर था, तभी मोबाइल फोन पर फोन आया और उससे पचास हजार रुपयों की मांग की न देने पर हत्या करने की धमकी दी। शिकायती पत्र के माध्यम से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
शराब के अड्डों पर दबिश, 495 लीटर शराब बरामद
आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने कबूतरा डेरा पर दबिश दी। इस दौरान टीम ने 495 लीटर शराब बरामद की है। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार व उप आबकारी आयुक्त, झांसी प्रभार झाँसी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक प्रथम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत पुनावली, सिजवाहा नहर, ओटखेड़ा व डेरा दातारनगर परवई, कनकने, देवरी सिंहपुरा, खलीलपुरा में दबिश दी गई।
दबिश के दौरान उक्त स्थलों से 495 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर दो हजार किग्रा लहन मौके पर नष्ट कर दिया। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, अवैध शराब/ अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के दृष्टिगत जनपद की शराब/बियर दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में संचित स्टॉक का स्टॉक पंजिका में अंकित स्टॉक से मिलान करते हुए भौतिक रूप से सत्यापन किया गया।