Jhansi News: सूदखोरों ने धमकाया, इसलिए लगा ली फांसी

Jhansi News: युवक घर से ऑफिस जाने की बात कहकर निकला था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-09-21 17:24 IST

Jhansi News ( Pic-  Newstrack)

Jhansi News: एक युवक ने सूदखोरों की धमकी से दुखी होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली ।युवक घर से ऑफिस जाने की बात कहकर निकला था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, पुलिस ने धमकी देने वाले सूदखोरों की तलाश शुरु कर दी है।कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी नझाई गोला कुआं के पास उज्जवल गुप्ता (27) परिवार समेत रहता था। उज्जवल गुप्ता के मामा विष्णुकांत गुप्ता विष्णु हरी बैंड के संचालक है। उज्जवल अपने मामा के विष्णु हरी बैंड का कारोबार संभालता था। रोजाना की तरह उज्जवल सुबह दस बजे नाश्ता करके ऑफिस के लिए निकला था, लेकिन वह ऑफिस नहीं पहुंचा।

दोपहर 12 बजे जब विष्णुकांत गुप्ता ऑफिस पहुंचा तो कार्यालय का ताला लगा हुआ था। उज्जवल को फोन लगाया तो नंबर बंद था। इसके बाद उसकी तलाश शुरु की। घर से थोड़ी दूर एक दूसरा घर हैं, जो बंद रहता है। वहां उज्जवल की मोटर साइकिल खड़ी थी। अंदर से दरवाजा बंद था। आवाज लगाने पर उज्जवल ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो उज्जवल फंदे पर लटका था। यह दृश्य देख मामा ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए।

इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों से बातचीत की। परिजनों ने बताया कि उज्जवल की मां लक्ष्मी का अपने पति से विवाद हो गया था। इसके बाद वह मायके में रहती है। उज्जवल अपने मामा विष्णुकांत गुप्ता के साथ बचपन से ही रहता था। परिजनों ने बताया कि उज्जवल के ही जिम्मे बुकिंग समेत बैंड के अन्य काम भी थे। किसी काम के लिए उसने 73 हजार रुपए का कर्ज लिया था। यह बात उसके परिवार वालों को भी पता नहीं थी। कुछ दिनों से सूदखोर जब उसे परेशान कर लगे, तब परिजनों को भी इसका पता लगा। बीते रोज ब्याज के लिए कुछ लड़कों ने उज्जवल को धमकाया था। इसके बाद वह परेशान रहने लगा था।

घर में कोहराम मचा

उज्जवल की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। वह अपनी मां का इकलौता बेटा था। उसकी शादी अभी नहीं हुई थी। एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। इकलौते बेटे की मौत की खबर से मां बेहोश हो गई। इस संबंध में कोतवाल शैलेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

झाड़ियों में फंसा मिला बुजुर्ग का शव, दो दिन पहले बह गया था

दो दिन बाद बुजुर्ग का शव झाड़ियों में फंसा मिला है। यह बुजुर्ग दो दिन पहले पितृ पक्ष में तर्पण करने गए बुजुर्ग अंगूरी नदी के तेज बहाव में बह गया था। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम गेवरा निवासी काशीराम यादव खेती किसानी करके परिवार का भरणपोषण करता था। 18 सितंबर को वह अपने पूर्वजों का तर्पण करने काशीराम अंगूरी नदी में बने चेकडैम गया था। चेकडैम के पास ही वह तर्पण कर रहा ता। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरु की। चेकडैम पहुंचने पर उनका अता-पता नहीं चला। इसकी सूचना रक्सा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। वहीं, पुलिस बुजुर्ग की तलाश कर रही थी, तभी शुक्रवार शाम को उनका शव चेकडैम से करीब पांच सौ मीटर दूर झाड़ियों में फंसा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Tags:    

Similar News