Jhansi News: नहीं छूटी थी हाथों की मेंहदी, शादी के 7 दिन बाद युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

Jhansi News: अभी शिवम और काजल के हाथ की मेंहदी तक नहीं छूटी थी। वह दो-तीन दिनों से कुछ बीमार चल रहा था। बुधवार उसने दवा खाई और बिना बताए घर से निकल गया। इसके बाद लौटकर घर नहीं पहुंचा।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-12-19 17:34 IST

शादी के 7 दिन बाद युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान: Photo- Social Media

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर शादी के 7 दिन बाद 22 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। उसका शव गांव भरोस में रेलवे क्रॉसिंग के पास टुकड़ों में मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं इकलौते बेटे की मौत के बाद घर का चिराग बुझ गया है।

हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव भरोसा निवासी शिवम अहिरवार (21) बेटा ठाकुरदास अहिरवार अपने जीजा के यहां बलरामपुर में रहकर पानी पूरी बेचता था। 11 दिसंबर को उसकी शादी दतिया (मध्य प्रदेश) के गांव कालीपुर की रहने वाली काजल से हुई थी।

सात दिन पहले ही हुई थी शादी

अभी शिवम और काजल के हाथ की मेंहदी तक नहीं छूटी थी। वह दो-तीन दिनों से कुछ बीमार चल रहा था। बुधवार उसने दवा खाई और बिना बताए घर से निकल गया। इसके बाद लौटकर घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने फोन किया तो मोबाइल बंद था। जिससे उन्हें चिंता हुई। वह गांव के करीब से निकले रेलवे लाइन पर पहुंचा। वहां उसने किसी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

दोपहर खम्भा क्रमांक 1180/12 नज़दीक ग्रामीण निकल रहे थे। उन्होंने उसका युवक का शव पड़ा देखा तो दंग रह गए। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। खबर पाकर पहुंचे परिजन फूट-फूट कर रो पडे़।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली मोंठ में अतिरिक्त निरीक्षक कमल प्रताप सिंह, उप निरीक्षक वंदना कश्यप, संगीता कुमारी, वीरेंद्र बघेल ने घटना स्थल का जायजा लिया। शव की पहचान भरोसा निवासी शिवम अहिरवार (22) बेटा ठाकुरदास के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Tags:    

Similar News