जितेन्द्र उपाध्याय की आज बीजेपी में होगी वापसी, कई अन्य दलों के नेता पार्टी कार्यालय पहुंचे

भाजपा अवध क्षेत्र के कार्यालय में राजधानी लखनऊ के कई स्थानीय नेता उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और प्रदेश महामंत्री पकंज सिंह की मौजूदगी में आज पार्टी में शामिल होंगे।;

Update:2019-04-13 12:59 IST

लखनऊ: भाजपा अवध क्षेत्र के कार्यालय में राजधानी लखनऊ के कई स्थानीय नेता उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और प्रदेश महामंत्री पकंज सिंह की मौजूदगी में आज पार्टी में शामिल होंगे। दिनेश शर्मा इस वक्त पार्टी कार्यालय में मौजूद है।

खबर ये भी आ रही है कि तीन बार सभासद रहे और पिछले नगर निगम चुनाव के उपविजेता जितेन्द्र उपाध्याय मिंटू की भाजपा में वापसी हो सकती है। वे बीजेपी ज्वाइन कर सकते है। इतना ही नहीं कई अन्य दलों के नेता भी आज पार्टी कार्यालय पहुंचे हुए है। उनके भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई है।

बताते चले कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से नेताओं का पार्टियों को छोड़ना और नये पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं की भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें...बीजेपी सांसद ने कार्यकर्ताओं को दी गालियां, पत्रकार का छिन लिया मोबाइल

 

Similar News