कमलेश तिवारी के परिवार से मिले मुख्यमंत्री योगी

जानकारी के अनुसार सीएम योगी से मुलाक़ात करने कमलेश तिवारी की मां, उनकी पत्नी और उनका बेटा सीएम से मिलने लखनऊ पहुंचे हैं। ;

Update:2023-09-06 08:35 IST

लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद किसी तरह परिजनों को मनाने के बाद शनिवार को अंतिम संस्कार कराया गया। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कमलेश तिवारी के परिवार के लोगों से मुलाकात करने के लिए सीएम आवास पहुंच चुके हैं जहां उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हो रही है।

ये भी पढ़ें—कमलेश हत्या में महिला का कनेक्शन, खून से सना मिला भगवा कपड़ा

जानकारी के अनुसार सीएम योगी से मुलाक़ात करने कमलेश तिवारी की मां, उनकी पत्नी और उनका बेटा सीएम से मिलने लखनऊ पहुंचे हैं।

योगी ने कहा था भय और दहशत पैदा करने वाले को कुचलकर रख देंगे

बता दें कि इससे पहले शनिवार को सीएम योगी ने कमलेश तिवारी हत्याकांड पर कहा था कि, "भय और दहशत पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, सख्ती के साथ उनके मंसूबों को कुचलकर रख देंगे। किसी भी प्रकार की वारदात स्वीकार नहीं की जाएगी। जो भी इस घटना में सम्मिलित होगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।"

ये भी पढ़ें—कमलेश तिवारी हत्याकांड: पुलिस कि दस टीमें आपरेशन सर्च में जुटीं

Tags:    

Similar News