कन्नौज हादसे की सच्चाई! इसलिए हुई 20 लोगों की दर्दनाक मौत

कन्नौज में हुई भीषण बस दुर्घटना में 20 लोगों की आग में जलकर दुःखद मौत हो गई। अब इस हादसे की एक बड़ी वजह सामने आई है।

Update:2020-01-12 10:24 IST
कन्नौज हादसे की सच्चाई! इसलिए हुई 20 लोगों की दर्दनाक मौत

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां जीटी रोड हाईवे पर बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर होने के बाद बस में भयानक आग लग गई और इस हादसे में 20 यात्रियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बस कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर जा रही थी।

बस का टायर फटने से हुआ हादसा

अब इस हादसे की एक बड़ी वजह सामने आई है। बताया जा रहा है कि जयपुर जा रही स्लीपर बस का दाहिने तरफ का अगला टायर फट गया था, जिस वजह से बस बेकाबू हो गई और दिल्ली की तरफ से आ रहे ट्रक से जा टकराई। बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर के बाद ट्रक का ऑयल टैंक फट गया। तभी हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से निकली चिंगारी से आग भड़क गई।

यह भी पढ़ें: इस भारतवंशी ने बढ़ाया देश का मान, हुआ नासा के अगले ‘स्पेस मिशन’ में चुनाव

कई जिंदगियां जलकर हुई थीं खाक

दोनों वाहनों में लगी भीषण आग की वजह से कई लोगों की जिंदगियां जलकर खाक हो गईं। वहीं अभी मरने वालों की संख्या का सही अनुमान नहीं लगाया जा सका है और न ही सभी की पहचान हो पाई है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, बेवर की तरफ जा रही बस का टायर घिलोई गांव के पास फट गया। जिस वजह से बस बेकाबू हो ट्रक से टकरा गई। बस व ट्रक में हुई जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।

मौके पर पहुंचे थे एडीएम व एएसपी

हादसे के बाद शनिवार सुबह एडीएम व एएसपी विनोद कुमार सिंह सौ शय्या अस्पताल पहुंचे। दोनों अधिकारी अस्पताल में ही डटे रहे। दोनों अधिकारियों ने मरीजों को दिए जाने वाले उपचार पर नजर बनाए रखी।

यह भी पढ़ें: सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल! साल में पहली बार इतने घटे रेट, तुरंत चेक करें

Tags:    

Similar News