Kannauj News: किसान नहीं झेल पा रहे हैं डीजल के बढ़ते दामों को, हल-बैल से खेती करना किया शुरू

Petrol Diesel Price : पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे के कारण कन्नौज में किसानों ने ट्रैक्टर की जगह हल और बैल की मदद से खेतों की जुताई कर रहे हैं।

Written By :  Pankaj Srivastava
Published By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-03-29 18:43 IST

हल से खेतों की जुताई करता किसान (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Kannauj News : कन्नौज जिले के इंदरगढ़ क्षेत्र मे कई किसानों ने हल-बैल से खेती करना प्रारंभ कर दिया है। बढ़ती महंगाई डीजल के दामों (diesel price) में हो रही वृद्धि को लेकर किसानों ने पुरानी परंपरा को फिर से बहाल कर दिया है। जुताई के लिए ट्रैक्टरों की जगह खुद ही हल बैल की कमान सभाल ली है। खेतों में हल बैल की जोड़ी लेकर खेतों की जुताई करना शुरू कर दिया है। डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किसानों ने अपनी पुरानी पद्धति से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।

पुरानी पद्धति से खेती करना किसानों ने किया शुरू

क्षेत्र के विषनापुर गांव निवासी किसान प्रेम राजपूत ने खेतों में पुरानी तकनीकी व पद्धति हल-बैल से खेती करना प्रारंभ कर दिया। उन्होंने बताया किसानों ने समय की बचत के चलते ट्रैक्टर से जुताई करना शुरू कर दिया था। ट्रैक्टर की जुताई से भूमि उपजाऊ नहीं होती है। हल बैल की खेती सर्वोपरि है। हम लोग पुरानी पद्धति को भूलते जा रहे हैं। बढ़ती महंगाई की मार के चलते डीजल के दामों में निरंतर वृद्धि हो रही है।

किसान प्रेम राजपूत ने बताया इस समय मूंगफली की फसल बोई जा रही है। हमने खेत की जुताई कर मूंगफली करेंगे। वहीं किसानों का कहना है कि अगर हल बैल की खेती की जाए तो खेत में बीज सही रहता है और फसल भी अच्छी रहती है।

आठ दिन में सातवीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 8 दिनों के भीतर आज सातवीं बार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला 22 मार्च से शुरू है 22 मार्च को चुनाव खत्म होने के बाद ईंधन की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज क्रमशः 80 पैसे और 70 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जिसके पास राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुकी हैं।

Tags:    

Similar News