एक ट्रांसफर ऐसा: देखें दरोगा जी की अनोखी विदाई, गम और दिलासा दोनों
जिसके बाद मंगलवार को थाने से उनकी विदाई थी। लिहाजा लोगों ने भव्य विदाई समारोह रखा। बैंड बाजे के साथ दारोगा को कंधे पर बैठाकर लोगों ने विदाई दी।;
कन्नौज: हर इंसान की चाहत होती है कि वह अच्छा इंसान बने साथ ही उसको सम्मान मिले लोग उसके काम और उसके व्यवहार को याद रखें। चाहें वह बिजनेस करें या नौकरी अपनी पहचान बनाना हर इंसान की चाहत होती है। कुछ ऐसा ही कन्नौज जिले के सौरिख थाना में तैनात कस्बा इंचार्ज के साथ हुआ, जब ट्रांसफर के बाद वहां के ग्रामीणों ने बैंड बाजा बुलाकर धूमधाम से इंचार्ज की विदाई दी।
ग्रामीणों ने इंचार्ज को दी विदाई
जिस वक्त ग्रामीणों ने इंचार्ज की विदाई दी वह दृश्य वाकई इमोशनल करने वाला था। गांव वालों ने इंचार्ज को गोद में उठाकर पूरे नगर में घुमाया। विदाई के दौरान ग्रामीण भावुक हो उठे और इंचार्ज से गले मिलकर रोने लगे। लोगों का प्यार देख दारोगा की भी आंखों से आंसू छलक पड़े। बताया जाता है कि दारोगा करीब साढ़े तीन साल से सौरिख थाना में तैनात थे।
यह पढ़ें...गांव की इस लड़की का डांस वायरल, लोग बोले- वैजयंती माला भी नहीं कर सकतीं ऐसा
करीब साढे़ तीन साल से तैनात थे दरोगा
जिले के सौरिख थाने में करीब साढे़ तीन साल से तैनात अभिषेक शुक्ला का ट्रांसफर कन्नौज से कानपुर नगर कर दिया गया। जिसके बाद मंगलवार को थाने से उनकी विदाई थी। लिहाजा लोगों ने भव्य विदाई समारोह रखा। बैंड बाजे के साथ दारोगा को कंधे पर बैठाकर लोगों ने विदाई दी।
गले मिलकर भावुक हुए लोग
आखिरी पल में ग्रामीण दारोगा के गले लग गए। गले मिलकर लोग इतना भावुक हो गए कि रोने लगे। लोगों का प्यार देखकर दारोगा अभिषेक शुक्ला भी अपने आंसू न रोक पाए, और कहा कि सौरिख वासियों द्वारा मिला प्यार व विदाई समारोह को कभी नहीं भूल पाएंगे।
यह पढ़ें...भदोही: विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, DM और SP ने बच्चों का बढ़ाया मनोबल
बताया जा रहा है कि करीब साढे़ तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने लोगों की खूब मदद की। दारोगा अभिषेक शुक्ला ऐसे वर्दीधारी पुलिस अधिकारी हैं जिन्होंने कभी भी कस्बा वासियों को तकलीफ में नहीं रहने दिया। हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे खड़े रहते थे।