Kannauj News: सड़क हादसे में मेरठ में लावड़ के अधिशासी अधिकारी समेत तीन की मौत, कोहरे के चलते हुए हादसा
Kannauj News: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टकरा गई।
Kannauj News: कन्नौज जिले में घने कोहरे के चलते लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी कार सवार लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रहे थे।
कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के 172 किलोमीटर पर लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टकरा गई। जिसमें 44 वर्षीय सुधीर कुमार पुत्र हृदयनारायण, 30 वर्षीय तनुज तोमर पुत्र छ्त्रपाल सिंह एवं कार चालक 40 वर्षीय असलम पुत्र सलीम निवासी मेरठ की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सुधीर कुमार मेरठ में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात थे तो वहीं नवनीत लिपिक के पद पर थे यह सभी लोग लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रहे थे। इसी बीच घने कोहरे के चलते देर रात यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि नेक्शन कार के पीछे आ रही दो और कार भी आपस में टकरा गई। हालांकि गनीमत यह रही कि उन दोनों कार में सवार लोगों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई ।
अधिशाषी अधिकारी सहित तीन की हुई मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण एक कार पीछे से ट्रक में घुस गई। इसके बाद लगातार 2 अन्य कारें भी पीछे से टकरा गईं। हादसे में पहली कार सवार अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार और तनुज तोमर की मौके पर ही मौत हो गई। यूपीडा के कर्मचारियों ने कार चला रहे असलम को गम्भीर हालत में तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हापुड़ के रहने वाले अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह पिछले 4 वर्षों से लावड़ नगर पंचायत का चार्ज था। जबकि, मवाना खुर्द निवासी असलम भी नगर पंचायत में तैनात थे।