Kannauj News: अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर भाजपा सरकार पर साधा निशाना

Kannauj News: उन्होंने भगदड़ में हुई मृतकों की संख्या को लेकर कहा कि अभी जो गिनती सरकार बता रही है, गिनती जानबूझकर सरकार छुपा रही है।;

Update:2025-02-17 15:53 IST

Akhilesh Yadav (Social Media)

Kannauj News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली भगदड़ के दौरान हुई मौत के मामले पर कहा कि देखिए कुंभ की जो तैयारी करनी चाहिए थी, नाम तो इन्होंने महाकुंभ दे दिया। महा आयोजन की तैयारी करती और जनता को यह बताए कि 100 करोड़ लोग भी यहां आएंगे तो उनका पूरा इंतजाम होगा। यह इंतजाम करना भूल गए और अपना प्रचार और जितना बुला सकते थे लोगों को अलग-अलग माध्यम से बुलाया और इवेंट मैनेजमेंट कम्पनियों को लगा करके बड़े-बड़े फेसेज को बुलाया और उन्होंने सोशल मीडिया पर रील्स डाली, सोशल मीडिया पर अपना प्रचार किया, तो उसका परिणाम यह हुआ कि जो आम जनता जो श्रद्धा रखती है। श्रद्धालु जो बड़े पैमाने पर संगम में गए और यह धरती तो वह है, जिस जगह से किसी सम्राट ने कभी कुंभ का आयोजन शुरू किया था, जो डाक्यूमेंट हिस्ट्री है वह यही बताती है कि सम्राट हर्षवर्धन के समय से कुंभ हो रहा है, लेकिन इस कुंभ के आयोजन को भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि पहली बार कुंभ हुआ है। पहली बार वही कुंभ कर रहे है, पहले कुंभ होता ही नही था और जो 144 साल वाला गणित बताया है, कोई भी साइंटिस्ट, कोई भी व्यक्ति जो इस्टोनामी को समझता होगा। हमारे प्लेनेट, नक्षत्रों को जो समझता होगा। यह स्वाभाविक है कि जब ज्यूपिटर इस जगह पर आता और चक्कर लगा करके पहुंचता है 12 साल हो जाते है वह सब जानते है लेकिन यह जो गणित बताया है 144 साल वाला किस वर्ष से इन्होंने नापा है, किस कारण नापा है यह कोई नही जानता है, तो जनता भोलीभाली है, सीधी साधी है वह इनकी बात में आस्था उनके मन में है। इस वजह से बड़े पैमाने पर लोग जा रहे है।

अखिलेश बोलेः कितने लोगों की जान गई है भगदड़ में गिनती अभी तक नही आई

उन्होंने भगदड़ में हुई मृतकों की संख्या को लेकर कहा कि अभी जो गिनती सरकार बता रही है, गिनती जानबूझकर सरकार छुपा रही है। 65-70 करोड़ लोग अभी तक स्नान कर चुके होंगे। यह जानबूझ कर कम बता रहे है और हम तो यह भी कहेंगे कि जब इतना बड़ा महा आयोजन हो रहा है तो इस महा आयोजन में अभी बुजुर्ग लोग स्नान नही कर पाए है। कम से कम उनको मौका और मिले तो इस कार्यक्रम को और बढ़ाया जाए। हमारे बहुत सारे पत्रकार साथी भी रह गए है, जो स्नान नही कर पाए है। जो स्नान नही कर पाए है उनको मौका सरकार दे। यह जो हादसे हुए है भगदड़ की वजह से, जान गई है, 60,65,50 गिन ले रहे है, डुबकी लगाने वाले लेकिन कितने लोगों की जान गई है भगदड़ में गिनती अभी तक नही आई, नाम अभी तक नही आए और जो खोए हैं उनकी अभी तक जानकारी नही मिल रही है। जो अपने परिवार के सदस्यों को ले करके जानकारी करना चाह रहे, थाने में जा रहे, उन्हें थाने से भगा दिया जा रहा है, तो यह सब चीजें है अब तो ट्रेन की हो गई, जो ट्रेन में गई है बड़े पैमाने पर जान गई है और सरकार की नाकामी की वजह से गई है। अब तो सोशल मीडिया है तमाम जगह सरकार क्या बोल रही है जनता सब समझती है। भारतीय जनता पार्टी कितना भी छिपाना चाहेगी। अपनी जो मनमानी करती है भारतीय जनता पार्टी इस बार जनता के सामने इनकी मनमानी नही चलेगी।

यह डबल इंजन की सरकार नही, डबल ब्लंडर की सरकार है : अखिलेश

उन्होंने आगे कहा कि देश के सरकारों को यह सोचना चाहिए जो यह कहते थकते नही कि डबल इंजन की सरकार, यह डबल इंजन की सरकार नही, डबल ब्लंडर की सरकार है, न लखनऊ वाली सरकार कुछ देख पा रही है और न दिल्ली वाली सरकार देख पा रही है। व्यापारियों पर हो रही छापामारी को लेकर अखिलेश ने कहा कि जब आपके नागरिक हथकड़ी से आऐंगे बंध करके और बेंड़िया लग करके आएंगी तो सोंचो आपकी ताकत व्यापार की और बाजार की इसी से आपको अंदाजा लग सकता है कि आपका व्यापार आपका बाजार, दुनियां में बहुत कमजोर है। भारत सरकार हमारा बाजार दूसरों को दे दे रही है। कारोबार नही बढ़ाना चाहती है, जिस समय कारोबार बढ़ाऐगी हमारी सरकार उस समय हमारे व्यापारियों को भी लाभ होगा।

मुख्यमंत्री गिरफ्तारी करा रहे है : अखिलेश

सपा नेताओं की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने सीधा मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री जी गिरफ्तारी करा रहे है। मुख्यमंत्री जी कुंभ पर ध्यान नही दे रहे है। सोशल मीडिया पर आजकल समय गुजार रहे है। सुनने में तो यह आ रहा है कि रील्स देख रहे है, मुख्यमंत्री सोशल मीडिया पर समय गुजार रहे है। उन्हे दिया जाता है कि कौन क्या लिख रहा है। अभी याद होगा कि हमारे भी पढ़ते थे और कहते थे कि इतनी बुराई लिख रहे है सोशल मीडिया में। हम बुराई नही लिखते है। हम सरकार की नाकामी और सरकार को जानकारी देते है। विपक्ष का काम है सकारात्मक उनका विरोध करना, उनको जानकारी देना। प्रेस के लोग भी अगर सच्चाई दिखाएं तो उन पर भी दबाव बनाया जाता है, तो यह सरकार है, इसी तरह काम कर रही है।

Tags:    

Similar News