Kannauj News: अखिलेश के करीबी एक और सपा नेता के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

Kannauj News: जिले में राजा जयचंद का किला है, जिसके पास अवैध निर्माण किया गया है। अवैध निर्माण करने वाला कोई और नही बल्कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी नेता कैश खॉं है।;

Report :  Pankaj Prajapati
Update:2025-01-07 14:43 IST

kannauj news

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में फिर एक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता पर सरकार ने शिकंजा कसा है। लगातार अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने दो महीने पहले नोटिस जारी किया लेकिन सपा ने अपने दांव पेंच से बचते हुए इस कार्यवाही पर स्टे ले आया, जिससे कार्यवाही वहीं रोक दी गई, लेकिन स्टे हट जाने के बाद जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नगर पालिका की ओर से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही करते हुए बुलडोजर की कार्यवाही कर दी।

बताते चलें कि कन्नौज जिले में राजा जयचंद का किला है, जिसके पास अवैध निर्माण किया गया है। अवैध निर्माण करने वाला कोई और नही बल्कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी नेता कैश खॉं है। जिन्होंने नगर पालिका की भूमि पर अपना इरम मैरिज हाल बना रखा है जिसका पीछे का हिस्सा सरकारी आम रास्ते पर बना हुआ था, यह रास्ता बालापीर से गौरीशंकर मंदिर के लिए है, जिसको एक निजी गेट लगाकर बंद कर दिया गया था।

इस बात की शिकायत भी की गई थी, जिसपर मौके की जांच के बाद एसडीएम सदर ने गेट हटाने को कहा था परन्तु सपा नेता कैश खॉं ने अपनी दबंगई के चलते जिला प्रशासन की नोटिस पर ध्यान नही दिया और उल्टा स्टे आडॅर करवा लिया, लेकिन जब दो महीने बाद इस अवैध अतिक्रमण को लेकर स्टे वापस ले लिया गया तो फिर जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुए नगर पालिका की टीम और पुलिस बल की सुरक्षा के साथ मौके पर बुलडोजर की कार्यवाही की। इस दौरान बुलडोजर से सड़क पर बनाया गया मैरिज हाल का हिस्सा तोड़ दिया गया।

सपा नेता के यहॉं बुलडोजर की कार्यवाही को देखने के लिए काफी भीड़ भी जमा हो गई। जिसको पुलिस ने हटवाकर अग्रिम कार्यवाही शुरू करवाई। उपजिलाधिकारी सदर रामकेश ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह नगर पालिका का रास्ता था जिस पर अतिक्रमण करके कुछ लेंटर डालकर गेट लगा लिया गया था। तो इसमें दो महीने पहले लगभग नोटिस दिया गया था, नोटिस के बाद जो है यहॉं पर सिविल से जो स्टे लिया गया था, अब स्टे किसी तरह का नही है और नगर पालिका के द्वारा यह रास्ता साफ कराया जा रहा है। इसमें गेट हटा दिया गया है और बांकी जो अतिक्रमण है उसे भी हटा रहे हैं। यह नगर पालिका क्षेत्र में स्थित है और यह बालापीर से गौरीशंकर का रास्ता है। यहॉं पर जो है रास्ते को जो बना हुआ था। उस पर अतिक्रमण कर लिया गया था रास्ते को, इसी संदर्भ में नगर पालिका द्वारा जो अतिक्रमण है उसे हटाया गया है।

Tags:    

Similar News