Kannauj News: मामूली विवाद में चले लाठी डंडे और ईंट -पत्थर
Kannauj News: मामूली विवाद पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
Kannauj News: कन्नौज जिले में मामूली विवादों में झगड़ा फसाद होना अब आम बात हो गई है, छोटी छोटी बात पर लोग एक दूसरे के खून के प्यासे तक हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला कन्नौज जिले के थाना गुरसहायगंज के मौजा तेरारागी के मायानगर गांव में सामने आया है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें गांव के दो पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे और ईंट से हमलावर होते दिखाई पड़ रहे हैं।
मारपीट का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक गांव निवासी रामनरायन पुत्र मनफूल दोहरे राजमिस्त्री का कार्य करता है। राजमिस्त्री का आरोप है, कि थाना क्षेत्र के गांव जसौरा में अवधेश कुमार के घर जब वह प्लास्टर कर रहा था। इसी दौरान उसको लघुशंका लागी और वह गांव के ही एक खेत पर चला गया। इसी दौरान गांव के प्रभात पुत्र सर्वेश यादव, रोली पुत्री सर्वेश यादव, रामादेवी पत्नी प्रभात कुमार ने मौके पर पहुंचकर गली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। देखते ही देखते यह लोग लाठी डंडे और ईंट पत्थरों से हमला करने लगे। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
दी गई जातिसूचक गालियां
राजमिस्त्री का कहना था कि इसी दौरान गांव के प्रभात पुत्र सर्वेश यादव, रोली पुत्री सर्वेश यादव, रामादेवी पत्नी प्रभात कुमार ने मौके पर पहुंचकर गली गलौज करते हुये लाठी डंडों और ईंट से हमला बोल दिया। सभी लोग जातिसूचक गालियां देते हुये कह रहे थे कि तूने खेत में लघुशंका कैसे कर ली। विवाद के दौरान भाई परशुराम और लेवर सुमित, एवम अवधेश कुमार के मौके पर आने से मेरी जान बच सकी। राजमिस्त्री ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में उपरोक्त लोगों पर कार्यवाही की मांग की है।