Kannauj News: कन्नौज में नकली मिठाई फैक्ट्री का भंडाफोड़, पकड़ी भारी मात्रा में नकली मिठाई
Kannauj News: खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नकली मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। यहां दिवाली के त्यौहार के लिए भारी मात्रा में नकली मिठाइयां बनाई जा रही थीं, मौके से भारी मात्रा में तैयार की गई मिठाई के साथ कच्चा माल भी बरामद किया गया है।
Kannauj News: दिवाली का त्यौहार आते ही नकली मिठाई बनाने वाली फैक्ट्रियों में मीठा जहर बनाने की होड़ शुरू हो गई है और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होना शुरू हो गया है. ताजा मामला यूपी के कन्नौज जिले का है, जहां एक ऐसी नकली मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री की सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नकली मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। यहां दिवाली के त्यौहार के लिए भारी मात्रा में नकली मिठाइयां बनाई जा रही थीं, मौके से भारी मात्रा में तैयार की गई मिठाई के साथ कच्चा माल भी बरामद किया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक यह नकली मिठाई मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती थी. इसे बाजार में खपाए जाने से पहले ही पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है, पुलिस का कहना है कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि नकली मिठाई बनाने की सूचना मिली थी। कार्रवाई के दौरान हम करीब 30 क्विंटल बनी हुई मिठाई जिसमें सफेद मिठाई, लाल पेड़ा और लाल बर्फी समेत अन्य रेडीमेड मिठाई और अन्य चीजों का इनपुट मटेरियल जिससे मिठाई बनाई गई है, उसे जब्त कर रहे हैं। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती हम इसे बिकने नहीं देंगे। जब्त सामान में 395 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर शामिल है जो सूखा दूध मिलाकर बनाया जाता है। साढ़े 9 टिन रिफाइंड तेल है जिसमें रिफाइंड तेल मिला हुआ है और जो स्टॉक में रखा हुआ था। हम 115 किलो रबा और 20 किलो स्टार्च पाउडर जब्त कर रहे हैं। हम सैंपल ले रहे हैं। सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा और जो मिठाई तैयार करके रखी गई है उसे भी नष्ट किया जा रहा है क्योंकि वह बहुत अधिक मात्रा में बनाई जा रही थी जो अनहाइजीनिक लगती है। हम उसे नष्ट करवाएंगे। इनका रजिस्ट्रेशन 2022 तक था लेकिन आज इनके पास न तो विभाग का लाइसेंस है और न ही रजिस्ट्रेशन। इस आधार पर हम इनकी फैक्ट्री को बंद करने का भी आदेश दे रहे हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा कहा जा रहा है कि जो चीजें बनाई जा रही हैं वह मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं। मौके पर दो लोग काम करते पकड़े गए हैं और यह रवि कुमार की फैक्ट्री है, उसे फोन करके बुलाया गया लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचा।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार ने बताया कि कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि चौकी सरायप्रयाग क्षेत्र के टांड़ा गांव में रविकांत पुत्र अनंतराम द्वारा नकली मिठाई बनाने की फैक्ट्री लगाई गयी है, वहां पर तत्काल जो है, एसडीएम छिबरामऊ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर और कोतवाली गुरसहायगंज की पुलिस मौके पर पहुंची, छापेमारी की गई तो वहां से लगभग एक हजार किलो के आस-पास बनी हुई मिठाइयां इसके अतिरिक्त जो रा-मैटेरियल है वह बरामद किया गया है, इसकी सैंपलिंग की जा रही है इसकी जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।