Kannauj News: 15 किलो अवैध चंदन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Kannauj News: पुलिस का कहना है कि ऐसे चंदन तस्करों की मुखबरी काफी दिनों से मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर दोनों चंदन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Update: 2023-10-03 15:29 GMT

Kannauj police arrested two smugglers

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने दो चंदन तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों के पास से 15 किलो अवैध चंदन बरामद हुआ है। इसके बाद उनपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे चंदन तस्करों की मुखबरी काफी दिनों से मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर दोनों चंदन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द कुमार व क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ दीपक दुबे सहित थानाध्यक्ष पारुल चौधरी के साथ पुलिस टीम ने दो चंदन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कैरदा चौराहे से 100 मीटर आगे सौरिख की तरफ जा रहे अभियुक्त शिवपाल पुत्र मोहर सिंह जाति बंजारा निवासी ग्राम नगला भीम थाना सौरिख जनपद कन्नौज व उमेश सिंह पुत्र अभय सिंह जाति बंजारा निवासी ग्राम नगला भीम थाना सौरिख जनपद कन्नौज को 15 किलो अवैध चन्दन की लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने चंदन तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई

पुलिस ने गिरफ्तार शिवपाल पुत्र मोहर सिंह  व उमेश सिंह पुत्र अभय सिंह दोनों चंदन तस्करों के खिलाफ थाना विशुनगढ़ में मुकदमा अपराध संख्या 129/2023 धारा 379/411/413 व 26/33/41/42/52/69 भारतीय वन अधिनियम व 3/28 उत्तर प्रदेश वन संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

एसपी ने टीम को दी बधाई

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में मुखबिर से चंदन तस्करी की सूचना मिली थी जिसको लेकर पुलिस टीम को तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। हाल ही में थाना प्रभारी पारूल चौधरी को विशुनगढ़ थाने का इंचार्ज बनाया गया है। जिन्होंने टीम के साथ दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिससे टीम को कुशल कार्य के लिए बधाई दी गई है।

Tags:    

Similar News