Kannauj News: लेखपाल पर भ्रष्टाचार का एक और लगा गंभीर आरोप

Kannauj News: लेखपाल कौशल पाण्डेय पर भृष्टाचार का मामला सामने आया है। पीड़ित एक अधेड़ ने लेखपाल पर आरोप लगाते हुए बताया कि करीब 5 साल से वह अपनी जमीन पर कब्जे के लिये अफसरों के चक्कर काट रहा है।;

Update:2025-02-23 12:18 IST

Kannauj News: कन्नौज जिले में लेखपाल कौशल पाण्डेय पर भृष्टाचार का मामला सामने आया है। पीड़ित एक अधेड़ ने लेखपाल पर आरोप लगाते हुए बताया कि करीब 5 साल से वह अपनी जमीन पर कब्जे के लिये अफसरों के चक्कर काट रहा है। उसका आरोप है की रिश्वत न देने के कारण लेखपाल ने अवैध कब्जा नही हटवाया था।

2019 में कौशल पांडेय को रिश्वत देने से इंकार कर दिया था

छिबरामऊ तहसील में तैनात सत्ता के करीबी लेखपाल पर अब क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी आनंद तिवारी ने भृष्टाचार के आरोप लगाये हैं। उनका कहना है कि मेरी निजी जमीन पर शिवानन्द ने अक्टूबर 2019 को लेखपाल कौशल पाण्डेय के सहयोग से कब्जा कर लिया था जिसकी शिकायत तहसील से लेकर जिलाधिकारी तक की गयी. डीएम के आदेशानुसार राजस्य लेखपाल की लगाई गई जांच रिपोर्ट में कब्जे की बात सही निकली थी और जमीन आनंद को दिलाने के आदेश थे, लेकिन शिवानन्द अपनी दबंगई के चलते किसी की बात मानने को तैयार नहीं है। उसने कहा की कौशल पांडेय लेखपाल केंकारण वह आज अपनी जमीन पर निर्माण नही करवा पा रहा हैं। आनंद का कहना है की साल 2019 में कौशल पांडेय को रिश्वत देने से इंकार कर दिया था, जिसके कारण उसने जमीन पर फर्जी तरीके से शिवानंद का कब्जा करवा दिया। उसकी जगह आये दूसरे लेखपाल हरिनारायण सिंह ने एक बार प्रार्थी को अपने आश्वासन में लेते हुए कहा की ईट सीमेंट मंगा लो तब तक रिपोर्ट लगा दे।

जमीन कब्जा मुक्ति कराने के लिए रुपए खर्च करने की मांग

उसका कहना है की लेखपाल द्वारा जमीन कब्जा मुक्ति कराने के लिए रुपए खर्च करने की मांग की गई। रुपए न देने के कारण आज कल कह कर समय काट रहे हैं, जिस कारण प्रार्थी को मौके पर कब्जा नहीं मिल पाया है। उसने डीएम को लिखें पत्र में कहा अगर आप कहे तो कही से कर्ज ले रुपए देकर अपनी जमीन कब्जा मुक्त करा ले। पहले से भी राजस्व लेखपालों द्वारा प्रार्थी को इधर उधर अधिकारियों के चक्कर लगवाकर आर्थिक रूप से कमजोर किया गया, जिससे लाखों रुपए कर्ज भी हो गया है। उसने डीएम से अनुरोध किया की जमीन को लेखपाल एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में लगाई गई जांच आख्या के आधार पर टीम गठित कर कब्जा मुक्त कराने की कृपा करें।

Tags:    

Similar News