Kannauj News: संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में बंद POCSO के आरोपी की मौत
Kannauj News: जेल में बंद एक बंदी की आज सदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक के परिजन जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा रहे है, पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है।;
POCSO accused dies under suspicious circumstances in jail (Photo: Social Media)
Kannauj News: कन्नौज जेल में बंद एक बंदी की आज सदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक के परिजन जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा रहे है, पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक बन्दी पॉस्को के एक मामले में 6 माह से बंद था।
पॉस्को के आरोप के चलते जेल में हुआ था बंद
कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का सूरज 22 जुलाई 2024 को पॉस्को के आरोप के चलते जेल में बंद हुआ था। उसके मामले की कोर्ट में सुनवायी चल रही थी। आज सुबह सूरज की मां जेल में उससे मिलने आयी थी। मिलने के बाद वह जैसे ही घर पहुंची, जेल से सूरज के मरने की सूचना आ गयी। जवान बेटे की मौत का सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन जेल प्रशासन पर बेटे की हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
पुलिस मौत का कारण सुसाइड मान रही
मामले में हंगामे की जानकारी मिलते ही सीओ भारी फोर्स के साथ जेल पहुंच गये। सीओ ने हंगामा कर रहे परिजनों को हर पहलू पर जांच करने का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस प्रथम दृष्टया मौत का कारण सुसाइड मान रही है। सीओ सदर कमलेश कुमार का कहना है की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आयेगा।