Kannauj: जेल में बंद नवाब सिंह यादव ने कन्नौज बार एसोसिएशन चुनाव में कनिष्ठ उपाध्यक्ष का जीता निर्विरोध चुनाव

Kannauj: सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव अड़ंगापुर निवासी पूर्व सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव को एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में 12 अगस्त को जेल भेज दिया गया था।;

Report :  Pankaj Prajapati
Update:2025-01-11 12:18 IST

kannauj news

Kannauj News: जिले में एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कन्नौज बार एसोसिएशन चुनाव में कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए नामांकन किया, जिसके बाद नवाब सिंह यादव को निर्विरोध चुनाव जीत घोषित कर दिया गया। हालांकि अन्य पदों के लिए बार एसोसिएशन का चुनाव 18 जनवरी को होगा।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव अड़ंगापुर निवासी पूर्व सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव को एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में 12 अगस्त को जेल भेज दिया गया था। नवाब व उनके भाई नीलू सहित तीन के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिलाधिकारी के आदेश पर नवाब व उनके परिजनों का 17 करोड़ कीमत का होटल व स्कूल कुर्क किया गया था।

नवाब सिंह यादव पेशे से वकील भी है। जिनका जिला एवं सत्र न्यायालय में चेंबर नंबर 7 सी मौजूद है जिसकी कुर्सी पर बैठकर कभी नवाब सिंह यादव अपने साथियों के साथ वकालत भी करते थे, और अब फिर से वकीलों के बीच नवाब सिंह यादव चर्चा में हैं क्योंकि बार एसोसिएशन का 18 जनवरी को चुनाव होना है।

जिसको लेकर जेल से ही नवाब सिंह यादव की ओर से बार एसोसिएशन के चुनाव में कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नामांकन कराया गया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद उनको निर्विरोध कनिष्ठ उपाध्यक्ष चुन लिया गया है जबकि अध्यक्ष पद सहित अन्य पदों पर 18 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। तो वहीँ नवाब सिंह यादव के सहपाठी अधिवक्ता अनुराग अवस्थी ने वकीलों के चेंबर बनवाने को लेकर सहयोग किए जाने की बात भी कहीं।

Tags:    

Similar News