Kannauj News: लगातार जंगली जानवरो के हमले से ग्रामीणों में दहशत, भेड़िया होने से इनकार
Kannauj News: जंगली जानवर के हमले से दो लोग घायल हो गए हैं। मामले में वन विभाग ने भेड़िया होने से इनकार कर दिया है।;
Kannauj News: कन्नौज जिले में देर शाम खेतों की तरफ काम कर रहे किसानों पर जंगली जानवर ने किया हमला करते हुए दो लोगों को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने हमला करने वाले जंगली जानवर का वीडियो वना कर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि वन विभाग इस पूरे मामले में हमले करने वाले जंगली जानवर को सियार होने की पुष्टि कर रहा है उसका कहना है कि जिले में भेड़िए नहीं हैं। जो हमले हुए है वह सियार ने किए हैं।
भेड़िया होने से इनकार
कन्नौज जिले के चपुन्ना क्षेत्र में इन दोनों जंगली जानवर से कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन वन विभाग द्वारा अभी तक जंगली जानवरों को नहीं पकड़ा गया। वहीं लोग भेड़िया होने की कह रहे हैं। लेकिन वन विभाग ने अभी तक जिले में भेड़िया होने की पुष्टि नहीं की है। वन विभाग का कहना है कि जितने हमले हुए हैं वह सियार ने किए हैं। सियार जिले में घटनाएं कर रहा है। जो बरसात और बाढ़ का पानी होने के कारण जंगल छोड़कर भोजन की तलाश में घूम रहे हैं और हमला कर देते हैं।
दो जगहों पर हमला
बात कल देर शाम क्षेत्र की ग्राम मुरा मुर्रा नगला निवासी अतर सिंह पाल ने बताया की मेरे गांव के पास वन में कल देर शाम हम सभी ग्रामीण ग्रामीण बकरियां चरा रहे थे। इस समय जंगली जानवर ने हमला कर दिया। आसपास कई लोग होने के चलते वह चकमा देकर भागने लगा। उधर दूसरी घटना मुर्रा निवासी वीरेश दुबे अपने बाजरे के खेत में घास काट रही थी। इस समय पीछे से जंगली जानवर ने हमला कर दिया। शोर सुन वहीं पास में काम कर रहे गांव शरीफ पुर निवासी जगदीश शर्मा बचाने के लिए आगे बढ़े। उन पर भी हमला कर दिया और दोनों को घायल कर दिया। उधर ग्रामीणों की आवाज सुनकर लाठी डंडा लेकर भाग खड़े हुए। वहीं जंगली जानवर वन की ओर चला गया।
डर में ग्रामीण
ग्रामीण भेड़िया होने की बात कह रहे हैं। वहीं वन के अंदर भागते जंगली जानवर का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित है। उधर आसपास गांव मुखड़ा, शरीफ पुर, वीलपुर, वौसिया, चपुन्ना, भाउलपुर, कुतुबपुर, आलुपुर आदि गांव के ग्रामीण भयभीत हैं। रात दिन जाग-जाग कर कट रहे ग्रामीणों रामकिशन तिवारी, मधु तिवारी, सुमन देवी, रंजना देवी, प्रीतीन पाल, केशव पाल, शिवम पाल, पंकज पाल ने जल्द ही वन विभाग से जानवर को पकड़वाए जाने की मांग है।