Kannauj News: अम्बेडकर जयंती से पहले प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
Kannauj News: अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में अम्बेडकर की मूर्ति को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस सम्बन्ध में तहरीर मिल गयी है।;
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को रात में अराजकतत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे मौके पर तनाव व्याप्त हो गया। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तोआक्रोशित हो गये। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आधे घंण्टे में मूर्ति नई लगवाने की बात कही और आक्रोशित लोगों को पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का आश्वासन देते हुए शांत कराया।
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पाला गांव के ग्रामीण अम्बेडकर जयंती को लेकर मूर्ति स्थल पर मरम्मत का कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान गुरूवार की रात्रि को अराजकतत्वों ने प्रतिमा को तोड़कर खण्डित कर दिया। सुबह जब मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि अम्बेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। गांव में तनाव का महौल देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत करने को कहा, लेकिन ग्रामीण दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अड़ गये। पुलिस द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिये जाने पर मामला शांत हुआ।
ग्रामीणों में दिखा आक्रोश
ग्रामीण मुनेश कुमार ने बताया कि रात को अराजकतत्वों ने बाबा साहब की आंख फोड़ दी और चश्मा तोड़ दिया। 14 अप्रैल को हम लोग डॉक्टर अंबेडकर की जयंती मनाते हैं। जयंती मनाने के लिए ही हम लोगों ने प्रतिमा के पास चबूतरे का निर्माण करवाया। लेकिन आज सुबह देखा तो प्रतिमा क्षतिग्रस्त है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में अम्बेडकर की मूर्ति को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस सम्बन्ध में तहरीर मिल गयी है। मुकदमा लिखा जा रहा है और नई मूर्ति मंगाई जा रही है। अभी आधा घंटे में मूर्ति आ जायेगी और नई मूर्ति लगाई जायेगी। गांव वालों को समझा-बुझा दिया गया है और कोई दिक्कत नहीं है।