Kannauj News: सर्राफा कारोबारी की दुकान से ज्वैलरी पार करने वाली महिलाओं को भेजा गया जेल

Kannauj News: कन्नौज जनपद के तिर्वागंज स्थित सर्राफा बाजार से ज्वैलरी लेकर भागी दो महिलाओं को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।;

Update:2024-09-16 21:06 IST

सर्राफा कारोबारी की दुकान से ज्वैलरी चुराने वाली महिलाओं को पुलिस ने भेजा जेल: Photo- Newstrack

Kannauj News: कन्नौज जिले के तिर्वा नगर के तिर्वागंज स्थित सर्राफा बाजार से ज्वैलरी लेकर भागी दो महिलाओं को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है। बताते चलें कि बीते रविवार की दोपहर तिर्वा नगर के सर्राफा व्यापारी रूपम वर्मा पुत्र संजय वर्मा निवासी लोहियानगर की दुकान पर पहुंची दो महिलाओं ने ज्वैलरी देखने के दौरान कुछ सामान पार कर दिया था और भाग निकली थीं।

मामला कन्नौज जिले के तिर्वा नगर के सर्राफा बाजार का है जहां दुकानदार द्वार दिखाई गई ज्वैलरी वजन में कम होने पर दुकानदार द्वारा सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर महिलाओं द्वारा चोरी का पता चला था। आनन-फानन में दुकानदार चौराहे की ओर गई महिलाओं की तलाश में निकला तो महिलाएं पकड़ में आ गईं।


महिलाओं ने चोरी की बात कबूल की

दुकानदार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया था। मामले की जांच के बाद पकड़ी गई दोनों महिलाओं ने चोरी की कबूल की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं से चोरी गये माल की बरामदगी करने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुये जेल भेजे दिया।


पकड़ी गई महिलाओं के नाम कांती पत्नी विनोद शंखवार निवासी चक्केपुर्वा थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात उम्र 48 वर्ष एवम कपूरी पत्नी अशोक शंखवार निवासी बमरौली थाना मूसागंज जिला कानपुर देहात उम्र 30 वर्ष बताये गये हैं।

Tags:    

Similar News