Kannauj News: पुलिस के हत्थे चढ़ा टप्पेबाजों का गिरोह, पुलिस ने तमंचा- कारतूस, नकदी सह‍ित बाइक की जब्‍त

Kannauj News: तीनों आरोपियों ने पुलिसिया पूछताछ में गुरसहायगंज, सौरिख और सदर कोतवाली क्षेत्र में टप्पेबाजी के कई अपराध करने की बात कबूली है। तीनों पर पुलिस ने 6 आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।

Update:2023-12-16 12:10 IST
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (सोशल मीडिया)

Kannauj News: वाहन चेकिंग के दौरान टप्पेबाजों का गिरोह कन्नौज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 3 शातिरों के इस गिरोह के पास से पुलिस ने टप्पेबाजी के लिये बनायी गयी नोटों के जैसी दिखने वाली गड्डी बरामद हुई है। इसके अलावा 2 तमंचे और कारतूस सहित 83300 रुपये, एक अंगूठी और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस को यह कामयाबी मिली। सीओ सदर प्रियंका बाजपेयी ने बताया कि पकड़े गये टप्पेबाज सदर क्षेत्र के काजिटोला निवासी अरुण जोशी, विपिन जाटव और आदित्य जोशी हैं। उन्होने बताया की तीनों ने पुलिसिया पूछताछ में गुरसहायगंज, सौरिख और सदर कोतवाली क्षेत्र में टप्पेबाजी के कई अपराध करने की बात कबूली है। तीनों पर पुलिस ने 6 आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।

कन्नौज पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण करने को लेकर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। जिसके क्रम में पुलिस की कन्नौज और गुरसहायगंज टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान तीन लोग संदिग्ध अवस्था में जाते नजर आए। पुलिस ने जब इनको रोकने का प्रयास किया तो वह नही रुके। जिसके बाद पुलिस ने तीनो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी की, तो तीनों के पास से अवैध असलाह और जिंदा कारतूस बरामद हुए जिससे पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने कई टप्पेबाजी की घटनाओं का खुलासा किया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रिंयका बाजपेई ने बताया कि दिनांक शुक्रवार को कोतवाली गुरसहायगंज व कन्नौज की संयुक्त टीम द्वारा तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के क्रम में चेकिंग के दौरान इनके पास से कुल 84 हजार 300 रूपए व एक जिंदा कारतूस के साथ तमंचे भी बरामद हुए तथा एक सोने की अंगूठी और एक गाड़ी हीरो पैशन इनके पास से बरामद हुई। पूछताछ में इनके द्वारा पूर्व में की गई टप्पेबाजी की घटनाएं करना स्वीकार किया गया। थाना गुरसहायगंज व सौरिख में इनके द्वारा घटनायें की गयी है। गिरफ्तारी करने के बाद अब इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। तीनों अभियुक्त का नाम अरुण व आदित्य तथा विपिन बताया गया है।

Tags:    

Similar News