Kannauj News: हादसे में पलटा तेल से लदा हुआ ट्रक, स्थानीय लोग ने मौके का फायदा उठाकर लूट ले गए तेल भरे पीपे
Kannauj News: ट्रक पलटते ही ट्रक चालक व क्लीनर घायल हो गये, जिसकी वजह से दोनों ट्रक से निकल नहीं पाए। ट्रक में लोड रिफाइंड तेल के टीन सड़क पर बिखर गये।;
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रक पलटते ही ट्रक चालक व क्लीनर घायल हो गये, जिसकी वजह से दोनों ट्रक से निकल नहीं पाए। ट्रक में लोड रिफाइंड तेल के टीन सड़क पर बिखर गये। यह देख आस-पास के लोग मौके का फायदा उठाते हुए तेल के टीम लूटकर अपने घरों में ले गये।
हादसे की सूचना पर मौके यूपीडाकर्मियों ने घायल ट्रक चालक व क्लीनर को मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया, प्राथमिक उपचार के बाद जब ट्रक चालक मौके पर वापस पहुंचा, तो ट्रक से लदे माल से करीब 50-60 तेल के टीन गायब मिले, जिसकी चोरी हो जाने की सूचना पुलिस को दी, परन्तु पुलिस ने ट्रक चालक की बात को नजरअंदाज कर दिया और कहा कि चोरी करने वालों के नाम बताओ और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाओ। जिसके बाद ट्रक चालक ने देर शाम अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
आपको बताते चलें कि ठठिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत पट्टी गांव के पास राजस्थान से बिहार जा रहा तेल लोड एक ट्रक एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ट्रक चालक हीरालाल चौधरी व क्लीनर अनिल चैधरी घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने दोनों घायलों को ट्रक से निकालकर मेडिकल कॉलेज तिर्वा प्राथमिक उपचार के लिए भेजा। जिसके बाद दोनो प्राथमिक उपचार के बाद मौके पर पहुंचे तो देखा ट्रक में लदे तेल के पीपे को आसपास के लोग लिए जा रहे है।
इस बात की जानकारी ट्रक चालक ने पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने मामले में टालमटोली करते हुए कहा कि जो लोग तेल चोरी कर ले गए है उनके नाम बताओ जिससपर ट्रक चालक ने कहा कि हम तो यहाँ के नहीं है हम कैसे इन लोगों को जाने पहचाने।ट्रक ड्राइवर हीरालाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ठठिया थाने के इलाके में किलोमीटर 198 पर हमारी गाड़ी पलट गयी है और रात को गाड़ी हमारी पलट गयी है। हम घायल हो गये, तो गाड़ी से हम निकल नही पाये, उससे पहले ही हमारे ट्रक से लोग तेल चोरी करके ले गये और जब हमने पुलिस वालों को बोला कि भैया हमारा माल चोरी हो गया है तो पुलिस वालों ने हमारी कोई मदद नही की और बोले हम ठेका नही ले रखे है, हमको नाम बताओ कि कौन चोरी करके ले गया तो हम साहब नाम कहां से बताएं उन्होंने आगे बताया कि वह जयपुर से माल लोड करके आ रहे थे और बिहार सीतामंडी जा रहे थे।
कम से कम 50 टीन गायब हो गया है। पुलिस कह रही है कि नाम बताओ कौन ले गया है। अब हम किसको जाने यहां पुलिस कह रही नाम लिखकर दो। जिसके बाद देर शाम को चालक ने पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।