Kannauj News: संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में फ़ासी के फंदे पर एक युवक का शव लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में हडकंप मच गया तो वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देखते ही कोहराम मच गया।

Update:2023-09-21 18:10 IST

सदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव: Photo-Newstrack

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में फ़ासी के फंदे पर एक युवक का शव लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में हडकंप मच गया तो वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि नौकरी न मिलने से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली होगी क्योंकि वह आर्थिक तंगी के कारण काफी परेशान था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुरुवार को कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली के चमन नगरिया गांव निवासी 17 वर्षीय रंजीत का शव गांव के बहार एक पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। शौच क्रिया जाते समय ग्रामीणों ने देखा तो हड़कम्प मच गया। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को दी। मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि रंजीत से एक युवक ने नौकरी के लिए 40 हजार रूपये लिए थे। कुछ दिन तक जब नौकरी नहीं मिली तो युवक से रुपये वापस मागे, तो युवक ने रूपए देने से इनकार कर दिया, जिससे आहत होकर रंजीत ने आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले कि जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी अजय पाठक ने बताया तहरीर नहीं मिली है मिलने के बाद जाच कर कार्यवाही कि जाएगी।

कहीं आर्थिक तंगी तो नही बनी आत्महत्या की वजह

आपको बताते चलें कि परिजनों के मुताबिक युवक आर्थिक तंगी से भी काफी परेशान रहता था, जिसकी वजह से कई जगह नौकरी की तलाश करता रहा, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस कारण रंजीत काफी गुमसुम रहने लगा था , हो सकता है कि मानसिक रूप से परेशान होकर उसने फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हो।

Tags:    

Similar News