कानपुर: आर्मी इंटेलिजेंस ने संदिग्ध को पकड़ा, पास से मिली फर्जी ID, यूनिफार्म और दस्तावेज
कानपुर: आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके पास फर्जी आई कार्ड, यूनिफॉर्म सहित कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। आर्मी इस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आर्मी इंटेलिजेंस ने इसे शहर के चर्चित गैंजस क्लब से गिरफ्तार किया है।
कलक्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित गैंजस क्लब से मंगलवार (28 नवंबर) को आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने एक शख्स को हिरासत में लिया। इसका नाम विवेक कुमार रॉय बताया जा रहा है। यह बिहार के चम्पारण जिले का रहने वाला है। विवेक सेना में भर्ती के नाम पर अभ्यर्थियों से रुपया ऐंठता था।
सेना की वर्दी में दिखाता था रौब
जानकारी के मुताबिक, आर्मी को उसके पास से कई यूनिफार्म, फर्जी दस्तावेज व आईडी कार्ड बरामद हुए हैं। विवेक खुद आर्मी में नहीं है। बावजूद इसके वह आर्मी की यूनिफार्म पहनकर घूमता था और लोगों पर रौब दिखाता था। साथ ही, वह ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार युवाओं को अपना शिकार बनाता था। जो युवक सेना में भर्ती होना चाहथा था, सेना में भर्ती के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूलता था।
फ़िलहाल आर्मी के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। मीडिया को अभी इस मामले से दूर रखा गया है। हालांकि, बाजार में कई तरह की बातें हवा में हैं। लोग इसे आईएसआई एजेंट की साजिश भी मान रहे हैं।