दिव्यांग बच्चों के खिले चेहरे, कानपुर देहात में उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन
जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं सीडीओ के निर्देशन में समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा विंग के अन्तर्गत एस0एस0ए0 कानपुर देहात एवं एलिम्को कानपुर के सहयोग से आज दिनांक 09-03-2021 को उ0प्रा0वि0 रनियां कानपुर देहात में परिषदीय विद्यालयों के 6 से 14 आयुवर्ग के विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिये उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया।
कानपुर देहात: जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं सीडीओ के निर्देशन में समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा विंग के अन्तर्गत एस0एस0ए0 कानपुर देहात एवं एलिम्को कानपुर के सहयोग से आज दिनांक 09-03-2021 को उ0प्रा0वि0 रनियां कानपुर देहात में परिषदीय विद्यालयों के 6 से 14 आयुवर्ग के विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिये उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया।
स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, विधायिका अकबरपुर-रनियां के द्वारा माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया एवं उनके द्वारा अपने सम्बोधन में सभी बच्चों को आर्शीवचन प्रदान किया गया। उ0प्रा0वि0 रनियां की छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना व स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया एवं उ0प्र0 शासन द्वारा दिव्यांग बच्चां के लिये चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अतिथियों व उपस्थितजनों को अवगत कराया गया साथ ही साथ महोदया द्वारा उपस्थित सभी बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए प्रेरित किया गया कि भविष्य में लगनशील होकर शिक्षा प्राप्त करें।
ये भी पढ़ें : यूपी मे ट्रेड फेयरः 15 से 19 मार्च तक ग्लोबल ऑनलाइन शो, मिलेंगे ये सभी उत्पाद
89 बच्चे मापन कैम्प टीम द्वारा चिन्हित
प्र0 जिला समन्वयक-समेकित शिक्षा श्री विवेक दलेला द्वारा आयोजित वितरण कैम्प के विषय में आमंत्रित अथितियों व उपस्थितजनों को सारगर्भित जानकारी दी गयी जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 03-02-2021 को जनपद के 5 विकासखण्डों सवरनखेडा, अकबरपुर, मैथा, मलासा, एवं डेरापुर के 89 बच्चे मापन कैम्प में एलिम्को कानपुर की टीम द्वारा चिन्हित किये गये थे। इन 89 बच्चों में 17 ट्राईसाइकिल, 14 व्हील चेयर, 2 रोलेटर, 33 बच्चों के लिये 66 श्रवण यंत्र, 16 बैशाखी, 7सी0पी0 चेयर, 15 एम0आर0 किट, 2 ब्रेल किट, 1 स्मार्ट केन, ब्रेल केन कुल 141 उपकरण वितरित किये गये। तथा दिनांक 10-03-2021 को उपकरण वितरण कैम्प उ0प्रा0वि0 सिकन्दरा में आयोजित किया जायेगा जिसमें जिले के 5 विकास खण्डों झींझक, रसूलाबाद, अमरौधा, सन्दलपुर एवं राजपुर के एलिम्को कानपुर द्वारा 116 चिन्हित दिव्यांग बच्चो को उपकरण वितरण किया जायेगा।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी द्वारा सम्बोधन मे कहा गया कि ये दिव्यांग बच्चे सामान्य से कम नहीं है, मां बाप तथा समाज के द्वारा इन बच्चों को पूर्ण स्नेह व दुलार मिलना चाहिए।
ये भी पढ़ें : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा, नीति आयोग ने पेश की ये योजना
ये सभी लोग रहे उपस्थित
जिलाधिकारी महोदय जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोडने के लिये विशेष बल दिया गया व समेकित शिक्षा विभाग एवं सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की गयी। सुनील दत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कुशल निर्देशन में सभी बच्चों को उपकरण वितरण कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन नवीन दीक्षित पर्यावरण मित्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह-जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह जी, श्री शान्ति स्वरूप-वरिष्ठ सहायक, व जनपद के समस्त विशेष शिक्षक उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- मनोज सिंह