यूपी में ताबड़तोड़ गोलियां: घर में घुसकर व्यापारी को मारा, कानपुर देहात की घटना
नरेश बीती रात करीब 10 बजे अपने घर बैठे थे तभी अचानक 4 बदमाश घर में घुस आए और नरेश के ऊपर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी ।
कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात में एक बार बदमाशों के हौसले बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे है । बीतीरात घर में बैठे कपड़ा व्यापारी को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी और घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फायरिंग करते हुए भाग निकले। घर वाले ने पुलिस को घटना की सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जांच में जुट गई ।
बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग
घटना कानपुर देहात के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के मछरिया साकिन डेरा गाँव की है । जहां बताया जा रहा है कि नरेश एक कपड़े का व्यापारी है। और पूर्व प्रधान का बेटा भी है । नरेश बीती रात करीब 10 बजे अपने घर बैठे थे तभी अचानक 4 बदमाश घर में घुस आए और नरेश के ऊपर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । जिससे लहू-लुहान नरेश नायक जमीन पर गिर पड़े और खून से लटपट हो गए । बदमाश फायरिंग करते हुए मौके भाग निकले ।
यह पढ़ें...बैठक में कृषि मंत्री के ऑफर पर बोले किसान- ये कमेटी का समय नहीं, आप हमारा भला मत कीजिए
भाई की चीखपुकार सुनकर घर वालों ने की नरेश के गोली लगी हुई है । जिससे घर वाले सहम गए और पुलिस को घटना की सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल नरेश को गंभीर हालत ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
यह पढ़ें...Relationship Tips: ऐसे अपने रूठे पार्टनर को मनाएं, बस फॉलो करे ये टिप्स
चल रही है जांच
वही एडिशनल एसपी अनूप कुमार ने बताया कि नरेश के पिता ने तहरीर दी है कि नरेश को 4 बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी है । घटना की वजह बताई गई है कि नरेश के बेटी को मंगलपुर थाना निवासी अंकित अपने साथ ले गया था जिसके बाद बता चला कि लड़का-लड़की दोनों बालिग है दोनों ने शादी कर ली है । मामला दर्ज किया गया था फिर उनकी तलाश की जा रही है। बताया गया है उसी लड़के ने घटना को अंजाम दिया है अब जांच की जा रही है ।
रिपोर्ट:मनोज सिंह कानपुर देहात