Kanpur News:आम आदमी पार्टी ने निकाली झाड़ू लगाओ गंदगी हटाओ रैली, मांगा जनसहयोग
Kanpur Dehat News: जिलाध्यक्ष कानपुर देहात एडवोकेट विवेश यादव द्वारा जन सभा को संबोधन करने के उपरांत नगर पंचायत क्षेत्र में झाड़ू चलाओ गंदगी हटाओ यात्रा निकाली गई;
Kanpur Dehat News Aam Aadmi Party took out a broom remove dirt rally sought public cooperation
Kanpur Dehat News: आम आदमी पार्टी कानपुर देहात ने सिकंदरा नगर पंचायत क्षेत्र में झाड़ू लगाओ गंदगी हटाओ यात्रा निकाली। इस दौरान गली गली घूम कर चेयरमैन प्रत्याशी मुन्ना खां के समर्थन में जनता का सहयोग मांगा गया।
आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर कानपुर देहात के नगर पंचायत सिकंदरा क्षेत्र में चेयरमैन प्रत्याशी मुन्ना खां द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष कानपुर देहात एडवोकेट विवेश यादव द्वारा जन सभा को संबोधन करने के उपरांत नगर पंचायत क्षेत्र में झाड़ू चलाओ गंदगी हटाओ यात्रा निकाली गई। जिसके बाद नगर पंचायत क्षेत्र की जनता को आम आदमी पार्टी की विचार धारा एवं उपलाधियों के बारे में बताया गया।
जिलाध्यक्ष विवेश यादव ने बताया की पश्चिम बंगाल में साल 2022 में होने वाले पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी भी भागीदारी करेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान की तरफ से इसको लेकर निर्देश दिए जा चुके हैं। निर्देशों के अनुसार पार्टी की स्थानीय इकाइयों ने इसको लेकर अभियान भी शुरू कर दिया है।
नगर पंचायत सिकंदरा क्षेत्र में दिल्ली मॉडल जैसी सुविधाएं जैसे फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री पढ़ाई, फ्री दवाई आदि नगर पंचायत की जनता को दिलाने के वायदे के साथ गली गली घूम कर चेयरमैन प्रत्याशी मुन्ना खां के समर्थन में जनता का सहयोग मांगा गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी जिला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रखर पाठक, जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव, जिला सचिव विजय प्रताप सिंह, समसुद्दीन, मैकू राईन, पीरू राईन, मुश्तकीम, फरमान खान, कल्लू खान, डॉक्टर आरिफ खान, अंसार खान, मुन्ना राईन, इरशाद खान, बबलू खां, कमरुद्दीन आदि सैकड़ों साथी मौके पर मौजूद रहे।