Kanpur Dehat News: क्रिकेट प्रतियोगिता में मीना मंच ने बालकों को आठ रन से हराया

Kanpur Dehat News: प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दस ओवर में छियानवे रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए बालकों की टीम आठ ओवर में अट्ठासी रन पर ही सिमट गई। कक्षा 8 की छात्रा प्रान्शी ने छक्कों की हैट्रिक से तीन ओवर में सैंतीस रन बनाए।

Report :  Manoj Singh
Update: 2024-07-13 13:10 GMT

Kanpur Dehat News (Pic: Newstrack)

Kanpur Dehat News: जल है तो जीवन है वर्षा से प्राप्त जल की हर बूंद को धरती माता के पेट में सहेज कर रखना पुनीत कार्य है उक्त बात जल जीवन मिशन की चित्रकला प्रतियोगिता कराते हुए जल जीवन मिशन की ट्रेनर रोशनी राजपूत ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के बच्चों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने बच्चों की इच्छा पर खेल के वादन में जेण्डर इक्विटी के अन्तर्गत सामाजिक कुरीतियों पर जागरूकता हेतु क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि बालिकाओं को कमतर नहीं आंका जाना चाहिए। बालिकाओं को स्पेशल प्रोजेक्ट फार जेण्डर इक्विटी के अन्तर्गत गत मीना मंच के माध्यम से पावर एंजेल को सशक्त बना कर दहेज प्रथा, बालविवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर विद्यालय और घर में अहम बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

इस प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दस ओवर में छियानवे रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए बालकों की टीम आठ ओवर में अट्ठासी रन पर ही सिमट गई। मैन आफ द मैच कक्षा 8 की छात्रा प्रान्शी ने छक्कों की हैट्रिक से तीन ओवर में सैंतीस रन बनाए। कक्षा सात की छात्रा शिखा ने ओवर विकेट हैट्रिक के साथ तीन ओवर में 11 रन देकर पांच विकेट लिए और अंशिका ने बेस्ट कैच लेकर मैच जिताया। राज्य अध्यापक अवार्डी नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि मीना मंच आदर्श मंच उपलब्ध कराता है, खेल दृढ़ता आत्मविश्वास हिम्मत और साहस का संवर्धन करता हैं। वहीं अनुदेशक प्रियंका यादव व गुंजन पाण्डेय, जल जीवन मिशन के क्वार्डिनेटर शिवकांत ने निर्विवाद मैच सम्पन्न कराया।  

Tags:    

Similar News