Kanpur Dehat News: यूपी के कैबिनेट मंत्री ने निषाद पार्टी की 'अधिकार रथ यात्रा' के बारे में की बात, कहा- 'धोखेबाजों से रहें सावधान'
Kanpur Dehat News: दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के विषय में कैबिनेट मंत्री ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि "सरकार और रेलवे मंत्रालय इस घटना की जांच कर रही है। जांच होने से पहले कुछ भी कहना सही नहीं है।;
यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Photo- Social Media)
Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में 'निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी' के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री ने आज जनपद पहुंचने पर निषाद पार्टी द्वारा निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा के विषय में जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया और यात्रा निकाले जाने के विषय में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर हुई घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए घटना की जांच होने और जांच रिपोर्ट आने तक कुछ भी बोलने से बचने की बात कही। वहीं घटना की पुनरावृत्ति को रोकने पर बल दिए जाने की बात कही।
निषाद पार्टी की अधिकार रथ यात्रा
दरअसल, निषाद पार्टी द्वारा संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा निकाली जा रही है। जिसके चलते आज यूपी के कैबिनेट मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद यात्रा लेकर कानपुर देहात पहुंचे। जहां यात्रा निकाले जाने के उद्देश्य के विषय में जानकारी देने के लिए कानपुर देहात के माती स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया। प्रेस वार्ता के माध्यम से जहां यात्रा निकाले जाने के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
विपक्ष पर हमलावर होते हुए कैबिनेट मंत्री डा संजय निषाद ने कहा कि "समाज के लोगों को जागरूक करने और धोखेबाजों से सावधान रहने के प्रति जानकारी देने के लिए यात्रा निकाली जा रही है जो प्रदेश के हर जिले में जाएगी और समाज के बीच जाएंगे।"
दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर हुई घटना पर दुःख व्यक्त किया
वहीं दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के विषय में कैबिनेट मंत्री ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि "सरकार और रेलवे मंत्रालय इस घटना की जांच कर रही है। जांच होने से पहले कुछ भी कहना सही नहीं है। साथ ही घटना की पुनरावृत्ति न हो इस पर भी चर्चा हो रही है।"