जिला जज को मिली धमकी, 10 लाख दो नहीं तो बम से उड़ा देंगे

जिला जज इफाकत अली खान और अपर जिला जज सेकंड अनुपम कुमार को धमकी मिली। पत्र में एक फोन नंबर भी दिया गया था जिस पर बात करके पैसे पहुंचाने को कहा गया। स्पेशल सीजेएम ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देने के साथ कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।;

Update:2016-02-09 20:56 IST

कानपुर: डाक द्वारा आए पत्र में जिला जज को बम से उड़ाने की धमकी से कचहरी परिसर में हडकंप मच गया। ख़त में लिखा था कि 10 लाख रूपए नही भिजवाया तो बम से उड़ा देंगे।आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पत्र में लिखा था फोन नंबर

-जिला जज इफाकत अली खान और अपर जिला जज सेकंड अनुपम कुमार को धमकी मिली।

-पत्र में एक फोन नंबर भी दिया गया था जिस पर बात करके पैसे पहुंचाने को कहा गया।

-स्पेशल सीजेएम ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देने के साथ कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

एसपी ने क्या कहा

-एसपी पूर्वी सोमेन्द्र वर्मा का कहना है की जांच के लिए टीमें बना दी गयी हैं।

-संदेह के आधार पर एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News