कानपुर एनकाउंटर: आप ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, CM के खिलाफ किया ऐसा काम

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिसकर्मियों के साथ हुए जघन्य अपराध के विरुद्ध आम आदमी पार्टी इटावा ने जिला मुख्यालय पर शहीद हुए पुलिस के जवानों...

Update: 2020-07-04 15:12 GMT

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिसकर्मियों के साथ हुए जघन्य अपराध के विरुद्ध आम आदमी पार्टी इटावा ने जिला मुख्यालय पर शहीद हुए पुलिस के जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजली दी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में गृह युद्ध कराएगा दोस्त चीन, विदेश विभाग ने PM इमरान को दी ये चेतवानी

ज्ञापन में लिखा कि उत्तर प्रदेश मे अपराधियों का हौसला बुलंद हो चुका है हत्या, डकैती, बलात्कार जैसे घटनाओं से प्रदेश की जनता पहले से ही डरी हुई थी ऐसे मे कानपुर मे यूपी पुलिस के 8 बहादुर जवानों की शहादत से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश के लोगो की सुरक्षा करने वाले हमारे पुलिस भाई भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में प्रदेश की जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है।

ये भी पढ़ें: कानपुर मुठभेड़ पर चिदंबरम का सवाल, रात को अपराधी के गढ़ में क्या करने गई पुलिस

आम आदमी पार्टी की तरफ लिखी गयी प्रमुख बातें-

1- कानपुर मे शहीद हुए 8 पुलिस जवानों की घटना को हाइकोर्ट तथा वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।

2- ऐसे कुख्यात अपराधियों को पकड़ने जाने वाले पुलिस के जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध कराया जाए।

ये भी पढ़ें: ऐसे बनेगा ई-पैन कार्ड: नहीं होने पर होगा भारी नुकसान, बस करना होगा ये काम

ये दिग्गज रहे मौजूद

इस अवसर पर रुचि यादव प्रदेश सचिव, इक़रार अहमद जिलाउपाध्यक्ष, दीपकराज पूर्व सचिव, मोहन सिंह यादव जिला सचिव, रोहित कुशवाह जिला अध्यक्ष, हेमलता महिला अध्यक्ष,एड. विपिन जी, डॉ. कैलाश नारायण शर्मा जी, ज्योति यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी

ये भी पढ़ें: गलवान घाटी पर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन, अक्षय कुमार हो गए ट्रोल

दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News