विकास दुबे कांड में बड़ा खुलासा, शहीद CO से कहा था- डरपोक है क्या एसओ
उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत 2 व 3 जुलाई की मध्य रात्रि हुए बिकरू कांड को लेकर लगातार ऑडियो वायरल हो रहे हैं।;
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत 2 व 3 जुलाई की मध्य रात्रि हुए बिकरू कांड को लेकर लगातार ऑडियो वायरल हो रहे हैं। इसी के चलते आज फिर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर मुठभेड़ में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा और उस समय के तत्कालीन कप्तान दिनेश कुमार पी की बताई जा रही है। जिसमें शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा दबिश देने से पहले तत्कालीन थाना प्रभारी विनय तिवारी को लेकर कप्तान से मिलने का समय मांग रहे हैं। आपको बता दें कि newstrack.com सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:सुशांत केस में चैट से बड़ा खुलासा: रिया के मैसेज वायरल, 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो
[audio m4a="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/08/AUD-20200825-WA0031.m4a"][/audio]
गोपनीय रिपोर्ट दीजिए होगी कार्रवाई...
2 व 3 जुलाई की मध्यरात्रि हुए बिकरू गांव में दबिश देने से पहले सीओ बिल्हौर और तत्कालीन कप्तान दिनेश कुमार पी के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा तत्कालीन कप्तान दिनेश कुमार पी को फोन पर बता रहे हैं कि "सर विकास दुबे के यहां पर दबिश देने जा रहा हूं साहब एसओ कह रहा था कि बगैर मेरे नहीं जाएगा। मैंने कहा है मैं चल रहा हूं।इस दौरान दिनेश कुमार पी कह रहे हैं विकास दुबे की दबिश में क्यों नहीं जाएगा। शहीद सीओ ने जवाब देते हुए कहा कि साहब कह रहा है कि मेरे बगैर नहीं जाएगा।इस लिया मैंने कहा ठीक है मैं चल रहा हूं।साहब में थाने आ गया हूं अब फोर्स तैयार कर रहे हैं।अपराधी अपराधी होता है चाहे कोई क्यों ना हो।
इस दौरान तत्कालीन कप्तान दिनेश कुमार की कह रहे हैं...
इस दौरान तत्कालीन कप्तान दिनेश कुमार की कह रहे हैं कि डरपोक है क्या एसओ।सर आप 2 मिनट का टाइम दे दीजिएगा मैं आपको पूरी बात बताऊंगा। इनकी यह तो विकास दुबे के पैर छूते हैं।जवाब देते हुए दिनेश कुमार पी कहते हैं कि यह बात आप मुझे को गोपनीय रिपोर्ट में भेज दीजिएगा।इस दौरान शहीद सीओ आगे कप्तान दिनेश कुमार पी को बताते हैं साहब इसके बारे में बहुत कुछ है।आप 2 मिनट का टाइम दे दीजिएगा।आपको बहुत कुछ बताऊंगा और दिखाऊंगा इनके बारे में और लिखित डॉक्यूमेंट साक्ष्य के साथ भी है।इस दौरान कप्तान दिनेश कुमार पी कहते हैं ठीक है ठीक है बता दीजिएगा।सीओ देवेंद्र मिश्रा ठीक है सर जय हिंद...
ये भी पढ़ें:NEET-JEE परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव, इस बार परीक्षा में बदल गईं ये चीजें
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 व 3 जुलाई की मध्य रात्रि अपराधी विकास दुबे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई थी।जिसमें अपराधी विकास दुबे के साथियों से मुठभेड़ में सीओ देवेंद्र मिश्रा के साथ अन्य कई पुलिसकर्मियों शहीद हो गए थे और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
अवनीश कुमार
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।