Kanpur News: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, 2.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा

Kanpur News: सर्द हवाओं ने फिर से गलन बढ़ा दी। जिसको देख मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया। वहीं कानपुर में 2.4 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़का रहा।;

Report :  Anup Pandey
Update:2024-01-21 15:25 IST

Kanpur 2.4 degrees temprature   (photo: social media )

Kanpur News: शीतलहर का प्रकोप शनिवार को भी देखने को मिला।गलन का अहसास होने से लोगों की कंपकंपी छूटने के साथ सफर में काफ़ी दिक्कत हो रही है। वहीं बीते दिनों धूप भी हल्की निकल रही थी। जिससे दिन में कुछ राहत थी।लोगों की फिर कंपकंपी छूटने लगीं। जिससे सड़कों पर चहल पहल के साथ बाजारों में सन्नाटा पसर गया।

ठंड को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

सर्द हवाओं ने फिर से गलन बढ़ा दी। जिसको देख मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया। वहीं कानपुर में 2.4 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़का रहा। वहीं आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा। वहीं धूप भी कम निकलेगी।

बीते दिनों धूप का आनंद लेने के लिए लोग घरों से बाहर,पार्को और घर की छतों पर बैठने के साथ अपने घरेलू कार्य को निपटाने में लग गए थे।लोगों को कुछ हद तक ठंड से राहत मिली। धूप निकलने का असर बाजारों और रोड में भी देखने को मिला। बाजारों में भीड़ देखने को मिली थी। वहीं शादी समारोह भी चालू हो गए है। लेकीन ठंड से बाजार के हालात शांत दिख रहें है।

ठंड से बढ़ रहें मरीज

अधिक ठंड होने से बुजुर्ग को बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शहर के कार्डियोलॉजी में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसको देख डॉक्टरों ने उन्हे घर में रहने के साथ गर्म कपड़े पहनने के साथ गर्म पानी पीने की सलाह दी है। वहीं बीते दिनों ठंड से कुछ मौत भी हो चुकी है। वहीं देर रात सपा के जिला अध्यक्ष रहें और बीजेपी में शामिल हुए चंद्रेश सिंह की मौत भी हार्ड अटैक से हो गई है।

Tags:    

Similar News