Kanpur News: हमको चाहिए UP में 80 की 80 और विपक्ष की जल जाए पुरी रस्सीः डिप्टी CM केशव मौर्या
Kanpur News: डिप्टी सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पहले ही कानपुर से गायब हो गई है। रही बात कांग्रेस की, तो उसके दिग्गज नेताओं ने भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को तोड़ दिया है।
Kanpur News: लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है, तो वहीं केंद्रीय कार्यालय खुलने के बाद नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आज शनिवार को भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के नामांकन से पहले डिप्टी केशव मौर्या की सभा हुई। जहां डिप्टी सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पहले ही कानपुर से गायब हो गई है। रही बात कांग्रेस की, तो उसके दिग्गज नेताओं ने भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को तोड़ दिया है।
सपा की साइकिल पहुंच गई सैफई
डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल पहले ही सैफई पहुंच गई और हर जगह साफ दिखती नजर आ रही है। प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। मुस्लिम भी विरोध करने लगे हैं। सपा की सरकार में गुंडई होती है। आज वो जनता से किस नाम पर वोट मांग रहे हैं। अपराधी इस सरकार में सुधर गए या सुधार दिए गए और वहीं मेरे कानपुर और अकबरपुर के प्रत्याशी दोनों जीत चुके हैं। बस घोषणा होनी बाकी है
कांग्रेस सपा के साथ और उत्तर प्रदेश से साफ
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस का हाथ सपा के साथ हो गया। इसका मतलब उतर प्रदेश से साफ हो गया। जनता 2014 से जाग चुकी है। अब अपना वोट बर्बाद नहीं कर रही है। अबकी राम नवमी पर्व धूम धाम से मनाने को मिला है। क्योंकि आज सबके राम अयोध्या में विराजमान हो गए हैं। आज मैं दोनों प्रत्याशियों को जीत की माला पहनाने आया हूं।
परमट मंदिर के पास से निकला जुलुस
भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने अपना नामांकन जुलूस परमट मंदिर के पास जनसभा करने के बाद निकाला। जहां मोटरसाइकिल चार पहिया गाड़ीयों के साथ जुलूस लेकर कचहरी परिसर पहुंचे। वहीं इस जुलूस में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, क्षेत्रीय बुंदेलखंड अध्यक्ष प्रकाश पाल, उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह चौहान, भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले, महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, अरुण पाठक, अभिजीत सिंह सांगा, सत्यदेव पचौरी, अनूप अवस्थी, मनीष त्रिपाठी, गुंजन शर्मा, सोनू श्रीवास्तव, दीपू गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।