Kanpur News: गृहमंत्री अमित शाह आज शाम चौथे चरण की सीटों की करेंगे समीक्षा बैठक

Kanpur News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इटावा की सभा करने के बाद कानपुर पहुंचेंगे। शाह के आने से पहले एनएसजी और सीआरपीएफ ने शहर में मोर्चा संभाल लिया है।

Report :  Anup Pandey
Update:2024-04-28 11:28 IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Pic: Social Media)

Kanpur News: भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज देर शाम कानपुर शहर के विजय विला में बैठक करने आ रहें है। इस बैठक में प्रत्याशियों का आना मना है।टिकट वितरण के बाद से नाराज नेताओ और अंदर खाने से पार्टी का विरोध कर रहे वरिष्ठ नेताओं की क्लास लेने के साथ इस बैठक में अमित शाह 13 सीटों की समीक्षा करेंगे।

एनएसजी पहुंचीं कानपुर, पुलिस अलर्ट

आज यानि रविवार को गृहमंत्री अमित शाह इटावा की सभा करने के बाद कानपुर शहर में शाम को आ रहे हैं। अमित शाह के आने से पहले एनएसजी और सीआरपीएफ ने शहर में मोर्चा संभाल लिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नज़र बनी हुई है। शाह का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा। इसके बाद वहां से बाई रोड विजय विला होटल पहुंचेगे। जहां पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कमिश्नर से लेकर अपर पुलिस आयुक्त भी कार्यक्रम स्थल के पास निगरानी बनाए हुए हैं।

बैठक में ये लोग होंगे शामिल

इस बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ क्लस्टर इंचार्ज, हर सीट के चुनाव संचालन समिति में लोकसभा प्रभारी, संयोजक बूथ प्रबंधन प्रमुख और जिला अध्यक्ष रहेंगे। इसमें कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की अकबरपुर, इटावा, कन्नौज फर्रुखाबाद संसदीय सीट रहेगी। इसके अलावा क्षेत्र की शाहजहांपुर, खीरी, उन्नाव, हरदोई, मिश्रिख, बहराइच, सीतापुर संसदीय सीट शामिल की गई है। यह सभी चौथे चरण के चुनाव की सीट हैं।

देर शाम से चल रही तैयारियां

गृहमंत्री अमित शाह के आगमन से पूर्व आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, क्षेत्र प्रभारी प्रदेश के महामंत्री अनूप गुप्ता, उत्तर प्रदेश चुनाव के सह प्रभारी संजीव चौरसिया आदि नेताओं ने विजय विला होटल पहुंच कर व्यापक तैयारियों का जायजा लिया। पदाधिकारी के संग भी चर्चा करते हुए हर एक बिंदु पर विचार विमर्श किया गया। चौथे चरण के संपन्न होने वाले चुनाव के संदर्भ में कानपुर बुंदेलखंड अवध एवं बृज क्षेत्र के 13 लोकसभा सीटों के प्रभारी लोकसभा संयोजक जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री की बैठक शाम 5 बजे आहूत की गई है।

बैठक में शामिल होंगे ये नेता

मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया की इस बैठक में भाजपा सरकार के गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के सह संजीव चौरसिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, संजय राय, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा सहित मंच पर आठ लोग मौजूद रहेंगे। तैयारी बैठक में क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी जिला अध्यक्ष दीपू पांडे शिवराम सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील बजाज मोहित पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News