Kanpur News: रेप के आरोप में केस्को जेई गिरफ्तार, संविदा कर्मी से किया था दुष्कर्म

Kanpur News: पीड़ित युवती ने बताया कि जेई धीरज ने पहले दोस्ती की। उसके बाद शादी का झांसा देकर रेप करता रहा। इसके बाद वह 3 बार गर्भवती हुई तो सरोजनी मेडिकल सेंटर में गर्भपात कराया।;

Report :  Anup Pandey
Update:2023-12-16 14:07 IST

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Kanpur News: शादी का झांसा देकर एक जेई ने अपने ही विभाग में काम करने वाली संविदा कर्मचारी युवती से रेप कर दिया। कानपुर दक्षिण के एक सबस्टेशन में तैनात जेई वहां संविदा पर काम करने आई कंप्यूटर ऑपेरटर को शादी का झांसा देकर रेप करता रहा। गर्भवती होने पर एक अस्पताल से गर्भपात भी कराया। बर्रा पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर आरोपी जेई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बर्रा निवासी युवती ने बताया कि वह करीब 4 वर्ष पूर्व एक दक्षिण शहर के एक सब स्टेशन में संविदा के तौर पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करना शुरु किया। वहीं उसकी मुलाकात केस्को में काम करने वाले मूल रूप से गोरखपुर निवासी वर्तमान में गोविंदनगर स्थित विद्युत कालोनी में रहने वाले जेई धीरज सिंह से हो गई। हम दोनों का धीरे धीरे मिलना शुरु हो गया और हम लोग विभाग के बाहर भी मिलने लगे।

पहले दोस्ती फिर रेप

पीड़ित युवती ने बताया कि जेई धीरज ने पहले दोस्ती की। उसके बाद शादी का झांसा देकर रेप करता है। इसके बाद वह 3 बार गर्भवती हुई तो सरोजनी मेडिकल सेंटर में गर्भपात कराया। कुछ समय बाद उसे पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है। तीन बच्चे हैं। इस पर विरोध जताया तो जेई ने सबस्टेशन में ही पर्मानेंट नौकरी कराने का झांसा दिया। लेकिन, युवती नहीं मानी और शिकायत लेकर बर्रा थाने गई। जहां पुलिस ने उसकी शिकायत सुन तहरीर ली।

बर्रा इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि युवती की तहरीर पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपित जेई को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को कोर्ट में पेशी कर जेल भेजा जाएगा। 

Tags:    

Similar News