Kanpur News: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन किदवईनगर साईं मंदिर में भी होगी राम दरबार की स्थापना

Kanpur News: 22 जनवरी तारीख को हर कोई यादगार बनाना चाहता है। इसी तारीख को देख किदवई नगर में श्रद्धालुओं ने साईं मंदिर में राम दरबार प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रही है।;

Report :  Anup Pandey
Update:2024-01-15 16:24 IST

प्राण प्रतिष्ठा के दिन साईं मंदिर में भी होगी राम दरबार की स्थापना (न्यूजट्रैक)

Kanpur News: 22 जनवरी तारीख को हर कोई यादगार बनाना चाहता है। इसी तारीख को देख किदवई नगर में श्रद्धालुओं ने साईं मंदिर में राम दरबार प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रही है। इस कार्यक्रम को देख आज मन्दिर समिति के कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

प्राण प्रतिष्ठा के साथ होगा भव्य कार्यक्रम

श्री भुवनेश्वर जीर्णोधार समिति ई ब्लॉक किदवई नगर साई धाम मंदिर मे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। श्री भुवनेश्वर जीर्णोधार समिति के तत्वाधान में 53वा वार्षिकोत्सव ज्ञान यज्ञ एवं श्री साई धाम मंदिर के 18 वा स्थापना दिवस पर प्राचीन श्री भुवनेश्वर कल्याणी माता मंदिर में पंच प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को होगी। प्राण प्रतिष्ठा में राम दरबार,हनुमान, राधा कृष्ण, गौरी शंकर, कल्याणी दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकलेगी शोभायात्रा

21 जनवरी दिन रविवार को भव्य शोभा यात्रा सुबह 10 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर ई ब्लॉक चौराहा, हनुमान मंदिर, जंगली देवी मंदिर, किदवई नगर चौराहा, बी ब्लॉक, भोलेश्वर मंदिर, विधायक के सामने वाली सड़क से होते हुए मंदिर प्रांगण में विराम होंगी। जिसके बाद मन्दिर परिसर में भजन होगें।

17 से होगी राम कथा

मंदिर प्रांगण में 17 से 25 जनवरी तक श्री राम कथा नैमिश्रायण पीठ श्री भैय्या लाल शुक्ला के श्रीमुख से की जाएगी। पंच प्रभु के भव्य मंदिर में श्री महादेव का पूजित जल वह बोरिंग के माध्यम से भूमि में समाहित होगा। मंदिर के पुष्प के निस्तारण की व्यवस्था की गई है। जिसके बाद खाद बनाकर उसका उपयोग मंदिर पार्क में किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से श्री मिथलेश गुप्ता, नरेश सुहाने, अनिल शुक्ला, नवीन अग्रवाल, नरेश गुप्ता ,विजय अग्रवाल, आलोक शर्मा,सुधीर खन्ना, दया शंकर त्रिवेदी, दिनेश बाजपाई, गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News