Kanpur News: विधायक नसीम सोलंकी ने महापौर से सात दिन की मोहलत मांगी, महापौर ने कहा- "एक सेकेंड का भी समय नहीं दूंगी"

Kanpur News: अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान महापौर प्रमिला पांडे भी मौके पर पहुंचीं। इस विवाद को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं हो रही हैं।

Report :  Avanish Kumar
Update:2024-12-20 13:51 IST

Samajwadi party MLA Naseem Solanki and Mayor Pramila Pandey  (photo: social media ) 

Kanpur News: कानपुर में सीसामऊ नाले के पास नगर निगम प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान महापौर प्रमिला पांडे भी मौके पर पहुंचीं। इस दौरान नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम सोलंकी भी उपस्थित थीं। दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

विधायक नसीम सोलंकी महापौर से सात दिन की मोहलत मांगते हुए हाथ जोड़ते दिखीं, जबकि महापौर प्रमिला पांडे ने उन्हें एक भी सेकंड का समय न देने की बात कही। महापौर ने कहा, "बेटा, तुम यहां से जाओ, एक सेकेंड का भी टाइम नहीं दूंगी।" इसके बाद उन्होंने नसीम सोलंकी से कहा, "अगर तुम यहां रहोगी तो माहौल खराब हो सकता है।"

इस पर विधायक ने कहा, "लोगों के छोटे-छोटे बच्चे हैं," तो महापौर ने जवाब देते हुए कहा, "बच्चा आपका हो या मेरा हो, अगर वो मरता है तो जिम्मेदारी हम सभी की है।" उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, "आप यहां से चले जाइए, और अगर आप मेरे से आकर शिकायत करना चाहती हो तो आकर शिकायत करना।" इस विवाद को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं हो रही हैं।

2 दिन पूर्व नाले में गिरी थी मासूम बच्ची 

बताते चलें कि 2 दिन पूर्व बच्चों के साथ खेलने के दौरान 5 वर्षी मासूम बच्ची नाले में गिर गई थी। अतिक्रमण के चलते कई घंटे तक मासूम को बाहर नहीं निकाला जा सका था। मासूम की मौत हो गई थी। इसके बाद लगातार अतिक्रमण को लेकर नगर निगम सवालों के घेरे में था। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने महापौर के साथ मौके पर पहुंचे नाले पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया लोगों पर कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलाया है।

Tags:    

Similar News