Kanpur News: यूपी टी-20 का धमाकेदार आगाज, अमीषा पटेल ने मचाई गदर तो टाइगर श्रॉफ के स्टंट देख हैरत में आए दर्शक
Kanpur News: बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड बीट्स पर पूरे ग्राउंड को हिला कर रख दिया। टाइगर ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। वहीं मीत ब्रदर्स ने भी अपने गानों से ग्राउंड पर माहौल बना दिया।;
Kanpur News: यूपी टी-20 लीग (UP T-20) का भव्य आयोजन ग्रीनपार्क में किया जा रहा है। क्रिकेट से पहले बॉलीवुड सेलिब्रिटी के रंगारंग कार्यक्रमों ने आए हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। हाल में बनी फिल्म गदर-2 (Gadar-2 Movie) की अभिनेत्री अमीषा पटेल ने पहले ग्राउंड पर आकर लोगों को चीयरअप किया। इसके बाद उनकी परफॉर्मेंस ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। एक्टर मनीष पॉल ने कहा कि यूपी का लेवल है, कानपुर बढ़िया नहीं, बल्कि चौकस है।
बॉलीवुड गानों पर टाइगर की धमाकेदार परफॉर्मेंस
बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड बीट्स पर पूरे ग्राउंड को हिला कर रख दिया। टाइगर ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। वहीं मीत ब्रदर्स ने भी अपने गानों से ग्राउंड पर माहौल बना दिया। चीफ गेस्ट के रूप में यूपीसीए के चेयरमैन व पूर्व डीजीपी डीएस चौहान, अध्यक्ष डॉ. निधि पंत सिंघानिया और राजीव शुक्ला भी मौजूद हैं।
पहला मुकाबला कानपुर और नोएडा के बीच
यूपी टी-20 लीग (UP T-20) का पहला मुकाबला कानपुर और नोएडा की टीम के बीच होगा। कानपुर सुपर किंग्स की टीम युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है। जिसमें कप्तान अक्शदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आदर्श सिंह जैसे खिलाड़ी हैं। जो किसी भी टीम के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं। नोएडा की टीम में युवा अनुभव का भी तालमेल दिख रहा है। कप्तान नीतीश राणा के साथ भारतीय तेज गेंदबाज और स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर जैसे खिलाड़ी किसी भी टीम के गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं।
कानपुर सुपर स्टार की टीम
कानपुर सुपर स्टार की टीम में कप्तान अक्शदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आकिब खान, जसमेर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शिवम सारस्वत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडेय और शुभ खन्ना हैं।
नोएडा सुपर किंग्स की टीम
नोएडा सुपर किंग्स की टीम में कप्तान नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, नमन तिवारी, कुनाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवेन मेहरोत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य पराशर, मो. जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, निलोत्पलेंदु प्रताप और तरुण शामिल हैं।
पूरा मैच जिओ पर
बहुत से खिलाड़ी यूपी के ऐसे क्षेत्रों से जिनको खेलने के लिए प्लेटफार्म नहीं मिल रहा था, अब उन्हें एक बड़ा प्लेटफार्म मिला है। वहीं जिस जिले की टीमें खेलेंगी, उस जिले में मैच का लाइव प्रसारण लोकल ग्राउंड या पब्लिक प्लेस पर किया जाएगा। पूरा मैच जिओ पर प्रसारण होगा।
10 हजार से ज्यादा बिके टिकट
मैच से पहले भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले दिन के मैच के लिए 10 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से यूपी टी-20 लीग का आयोजन किया जा रहा है।
भाग लेने वाली टीमों के नाम
इस टी-20 लीग में कानपुर सुपर स्टार, लखनऊ फाल्कंस, गोरखपुर लायंस, काशी रुद्राश, मेरठ मेवरिक्स, नोएडा सुपर किंग्स और सभी टीम को 5-5 मैच खेलने हैं। इसके अलावा जो भी टॉप चार टीमें होंगी, उनके बीच सेमीफाइनल मुकाबले होंगे।