कानपुर में रामनाथ कोविंद की जीत के लिए महापंडितों ने किया हवन

इस दौरान देशभर में राष्ट्रपति के प्रबल उम्मीदवार राम नाथ कोविंद की जीत के लिए हवन पूजन किया जा रहा है। वहीं कानपुर के वैभव लक्ष्मी माता मंदिर में भी राम नाथ कोविंद की जीत के लिए महापंडितों के द्वारा 24 घण्टे हवन किया जा रहा है।

Update:2017-07-17 14:54 IST

कानपुर : संसद और विधानसभाओं में सोमवार (17 जून) को राष्ट्रपति का चुनाव जारी है। पूरे देश के जेहन में एक ही बात चल रही है कि अगला राष्ट्रपति कौन होगा।

ये भी पढ़ें... संघर्ष से शिखर तक पहुंचे राष्ट्रपति पद के NDA प्रत्याशी, सुनें गांव वालों की जुबानी कोविंद की कहानी

जहां एक तरफ देश के राष्ट्रपति के लिए मतदान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर देशभर में राष्ट्रपति के प्रबल उम्मीदवार राम नाथ कोविंद की जीत के लिए कानपुर के वैभव लक्ष्मी माता मंदिर में महापंडितों के द्वारा 24 घंटे का हवन पूजन किया जा रहा है।

आगे की स्लाड्स में पढ़ें पूरी खबर...

मंत्रोच्चारण के साथ किया हवन

इस दौरान कई महापंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया। राम नाथ की जीत के लिए माता के मंदिर में हवन पूजन कर प्रार्थना की गई। मंदिर के महंत अनूप कपूर ने बताया कि ये हवन हमारे राष्ट्रपति के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत के लिए किया जा रहा है। देश के विकास के लिए राम नाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना जरूरी है।

ये भी पढ़ें... राष्ट्रपति चुनाव: मोदी का ‘राम’ स्ट्रोक, जानिए कौन हैं रामनाथ कोविंद ?

क्या कहा महापंडितों ने?

इस हवन को संपादित करने के लिए कई महापंडित एक साथ मिलकर मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया। उन्होंने कहा कि 'राम नाथ कोविंद जी का कानपुर देहात से तालुक्कात रखते है हमें पूरी उम्मीद है कि माता रानी की कृपा से देश को ऐसा राष्ट्रपति मिलेगा जो देश के हित और विकास की बात करेगा। जैसे प्रधानमंत्री मोदी जी देश के विकास की बात करते हैं हमें पूरी उम्मीद है कि जीत राम नाथ कोविंद की ही होगी।'

आगे की स्लाइड्स में देखें संबंधित फोटोज...

Tags:    

Similar News