Varanasi News: कमलजीत कौर गिल दिव्यांग सेवा रत्न से सम्मानित

Varanasi News: रासो की प्रेसिडेंट एवं ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट कमलजीत कौर गिल को दिव्यांग सेवा रत्न से सम्मानित किया गया है।;

Report :  Network
Update:2022-09-26 11:28 IST

 कंवलजीत कौर गिल दिव्यांग सेवा रत्न से सम्मानित

Varanasi News : वाराणसी में ऑल इंडिया दिव्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित भारत बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय मैच मे भारत वर्ष मे दिव्यांग जनों हेतु कार्य करने वाले 6 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इन सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों का चयन चेयरमैन समिति के सदस्य डॉ तुलसीदास ने किया इसी क्रम में रासो पंजाब अमृतसर की रहने वाली कमलजीत कौर गिल को दिव्यांग सेवा रत्न राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया खेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश यादव एवं अंतर्राष्ट्रीय एथलीट एवं अर्जुन अवार्ड तथा मेजर ध्यानचंद पुरस्कार प्राप्त पद्मश्री दीपा मलिक ने उन्हें यह सम्मान दिया।

ज्ञात हो कि रासो पाकिस्तान भारत के अटारी बॉर्डर पर सीमावर्ती गांव में दिव्यांग जनों के लिए कार्य करती है, इस अवसर पर ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ उत्तम ओझा, महासचिव डॉ संजय चौरसिया उपाध्यक्ष डॉक्टर नीरज सक्सेना उपाध्यक्ष डॉ अजीत श्रीवास्तव, एवं डॉ कांतिलाल श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी डॉ मनोज कुमार तिवारी उपस्थित रहे। राजेश पांडे जी शशि कांत पांडे जी,शिला लिंडा स्वाति शर्मा, डॉक्टर नीरज खन्ना को भी यह सम्मान दिया गया।

Tags:    

Similar News