कासगंज में भव्य दीपोत्सव, राममय हुआ शहर, बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रज्वलित किए 5100 दीये
Kasganj News: खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल ने बताया कि, 'आज बहुत ही शुभ दिन है। वहीं सरकारी आदेश भी है कि कोई सरकारी कार्यालय अंधेरे में न रहे। उसी के अनुरूप परिषद के 170 विद्यालयों में दीप जलाकर रोशनी की गई है।
Kasganj News : यूपी के कासगंज में सोमवार (22 जनवरी) को श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अद्भुत नजारा देखने को मिला। अयोध्या धाम मैं पूर्ण विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ। आज पूरे देश में ख़ुशी की लहर है। लोग अपने आराध्य की ऐसी मनमोहक छवि को निहार कर मंत्रमुग्ध हैं।
श्री रामलला न्यास, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस , हिन्दू वाहिनी, अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा, अखिल भारतीय लोधी सभा सहित विभिन्न सामाजिक और गैर राजनीतिक संगठनों के द्वारा सभी सनातनियों और भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अनुयायियों से निवेदन किया था कि, 22 जनवरी की संध्या हर घर दीपोत्सव का पर्व मनाना है।
5100 दीप प्रज्ज्वलित
उसी की परिणिति आज पूरे जिले के सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय सहित हर घर के बाहर और अंदर भव्य दीपोत्सव का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज बेसिक शिक्षा विभाग कासगंज ने अपने 170 विद्यालयों में दीपोत्सव का पर्व मनाया। 5100 दीप प्रज्ज्वलित कर आराध्य भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लगातार कार्य किया।
श्रीराम के बालरूप के आगमन की बधाइयां
कासगंज में तीर्थस्थली सोरोंजी में भगवान वराह के मंदिर और पतित पावनी हरिपदी गंगा के घाट पर दीपोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है। जिले के सभी प्राचीन मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन हो रहा है। पूरा जिला राममय हो गया है। सड़को और घरों के बाहर बच्चे आतिशबाजी कर आनंद ले रहे हैं। अपने परिचितों को मिष्टान्न भेंट कर उन्हें श्रीराम के बालरूप के आगमन की बधाइयां दे रहे हैं।
'कोई सरकारी कार्यालय अंधेरे में नहीं'
इसी क्रम मैं बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल ने बताया कि, 'आज बहुत ही शुभ दिन है। वहीं सरकारी आदेश भी है कि कोई सरकारी कार्यालय अंधेरे में न रहे। उसी के अनुरूप परिषद के 170 विद्यालयों में दीप जलाकर रोशनी की गई है। जिला मुख्यालय पर 5100 दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य दीप रंगोली बनाई गई है। जिले की तहसील पटियाली स्थिति महाभारत कालीन मंदिर पाटलावती पर भी भक्तों ने दीपदान किया है। वहीं शक्तिपीठ माता चामुंडा मंदिर भी आज दीपों की रोशनी से जगमग रहा।'