Kasganj News: रिटायर्ड एडीएम का मिला रक्तरंजित शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Kasganj News: सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस महकमा हरकत में आ गया और जांच के लिए फोरेंसिक टीम, खोजी कुत्ता दल व फिंगरप्रिंट टीम को लगा दिया है।;
Kasganj News: खबर जनपद कासगंज से है जहाँ आज सुबह बरेली मथुरा हाइवे पर स्थित ग्राम मामों के निकट मीनाक्षी गेस्ट हाऊस में रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी का रक्तरंजित शव बरामद हुआ है। रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कश्यप लगभग 7 वर्ष पूर्व आजमगढ़ जनपद में एडीएम पद पर तैनात रहे थे। इनके दो पुत्र और दो पुत्रियां है, जिनमे एक पुत्र और पुत्री अमेरिका में है। वही एक पुत्र और पुत्री नोएडा में निवास करते हैं।
रिटायर होने के बाद इन्होंने अपने पैतृक ग्राम गोरहा में एक फार्म हाउस बनाया और मामों ग्राम के पास मीनाक्षी गेस्ट हाऊस भी देख रहे थे, कुछ दिनों पूर्व शिकायत पर पुलिस छापे के दौरान कुछ लड़के व लड़कियों को वहां से हिरासत में लिया था, बाद में जॉच के उपरांत उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी। उनके भतीजे विवेक कश्यप जो कि गुड़गांव में निवास करते हैं सूचना मिलते ही कासगंज के लिए निकल निकले हैं । उन्होंने बताया कि राजेन्द्र कश्यप उनके चाचाजी है, उनकी ग्राम मामों के कुछ लोगों से गेस्ट हाउस को लेकर कहासुनी हो गई थी ,उन लोगों द्वारा पहले भी हमला किया गया था परंतु वास्तविक घटना की जानकारी वो मौके पर पहुंच कर ही दे सकेंगे।
हत्या की गई या मृत्यु का अन्य कोई कारण
बहरहाल रिटायर्ड एडीएम का रक्तरंजित शव देखने से ये पता नहीं चल रहा है कि उनकी हत्या की गई या मृत्यु का अन्य कोई कारण है। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस महकमा हरकत में आ गया और जांच के लिए फोरेंसिक टीम , खोजी कुत्ता दल व फिंगरप्रिंट टीम को लगा दिया है। परिजनों के मौके पर पहुचने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमॉर्डम हाउस भेज दिया है। पुलिस घटना के हर पहलू की जॉच में जुट गई है।