Kasganj News: 26 जनवरी को लेकर डीएम एसपी ने किया अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च
Kasganj News: फ्लैग मार्च के दौरान डीएम एसपी ने लोगों को 26 जनवरी का पर्व भाईचारे के साथ मिलकर मनाने की अपील की और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।;
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज शहर में 26 जनवरी पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है, जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम मेधा रुपम और एसपी अंकिता शर्मा ने कासगंज शहर में फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च के दौरान डीएम एसपी ने लोगों को 26 जनवरी का पर्व भाईचारे के साथ मिलकर मनाने की अपील की और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान हुआ था दो गुटों में विवाद
वर्ष 2018 में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया था। और एक इस विवाद में चंदन गुप्ता नाम के युवक की हत्या करदी गई थी। इसको लेकर 26 जनवरी के पर्व पर पुलिस कासगंज में पुरी मुस्तैदी से रहतीं है।
कासगंज शहर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डीएम मेधा रुपम और एसपी अंकिता शर्मा ने कासगंज शहर में पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च किया। सभी धर्मों के लोगों को मिल- जुलकर भाई चारे के साथ 26 जनवरी का पर्व मानने की अपील की।
माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई
वहीं डीएम मेधा रुपम ने जिले में अफवाह फैलाने वाले और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। शहर में प्रभात फेरी और तिरंगा यात्रा निकालने को पहले प्रशासन को सूचित करना होगा, अभी लखनऊ स्थित एनआईए कोर्ट ने चन्दन हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों को छोड़कर बाकी सभी को उम्र कैद की सज़ा सुनाई है।