Kasganj News: दरिंदों ने पत्नी की जलाकर कर दी थी हत्या, न्याय की लड़ाई लड़ रहे पति पर विपक्षियों ने बनाया दबाव

Kasganj News: पीड़ित ने बताया कि लोगों ने मेरे बेटे को जबरन कोठरी में बन्द कर मारने का प्रयास किया। मेरी पुत्री के साथ भी अश्लीलता कर रहे हैं। मुझे अपनी पत्नी के केस में पैरवी नही करने के लिए तरह तरह के षणयंत्र रचकर परेशान किया जा रहा हैं।;

Report :  Ajay Chauhan
Update:2025-01-24 18:11 IST

दरिंदों ने पत्नी की जलाकर कर दी थी हत्या, न्याय की लड़ाई लड़ रहे पति पर विपक्षियों ने बनाया दबाव- (Photo- Social Media)

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज की कोतवाली क्षेत्र गंजडुंडवारा के मधुपुरा ग्राम के निवासी प्रमोद उपाध्याय ने आज जिलाधिकारी मेघा रूपम को एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र के द्वारा प्रमोद ने मांग की, कि वो अपनी पत्नी के हत्यारों के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में पैरवी कर रहा है।

ये ममला वर्ष 2016 का है जिसमें उसकी पत्नी रेनू की गांव के नामजद लोगों द्वारा जलाकर हत्या कर दी गई थी। मेरी पत्नी शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थी, अब मामले में जल्द फैसला होने को है, पक्ष और विपक्ष की बहस जारी है।

मेरी पुत्री के साथ भी अश्लीलता कर रहे हैं

इसी दौरान अभियोग से जुड़े नामजद लोगों ने मेरे बेटे को जबरन कोठरी में बन्द कर मारने का प्रयास किया। मेरी पुत्री के साथ भी अश्लीलता कर रहे हैं। मुझे अपनी पत्नी के केस में पैरवी नही करने के लिए तरह तरह के षणयंत्र रचकर परेशान किया जा रहा हैं। जब मैं शिकायत लेकर एसएचओ गंजडुंडवारा के पास गया तो मुझे गालियां देकर भगा दिया। उल्टे मेरे ऊपर एक फ़र्ज़ी केस लिख दिया है।

इसकी जांच के लिए कप्तान साहिबा से मिला पर मेरी कोई भी मदद नही हुई है। आप के कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर आया हूं, सच्चाई की जांच की जाए कि मेरे विरुद्ध अभियुक्तों का पुलिस किस वजह से साथ दे रही है, मेरी और मेरे परिवार की जान की सलामती रखी जाए।

जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन

शिकायत पत्र को लेकर जिलाधिकारी मेघा रूपम ने फरियादी प्रमोद उपाध्याय को आश्वासन दिया है कि उसके विरुद्ध कोई हकतल्फ़ी नही होगी। मामले की जांच कराकर जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कानून सम्मत कठोर कार्यवाही की जाएगी। मामले में अभियुक्त लोगों द्वारा उसके पुत्र हर्ष उपाध्याय को कोठरी में बन्दकर मारने का असफल प्रयास किया गया जिसे गांव के अन्य लोगों के मौके की तरफ पहुंचने के कारण छोड़कर भाग गए थे।

Tags:    

Similar News