Kasganj News: जुआ माफिया पर बड़ा एक्शन, 15 जुआरी गिरफ्तार, दांव पर थे लाखों

Kasganj News: कासगंज पुलिस ने जुआ माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें 15 जुआरियों के कब्जे से धनराशि 102900/- रूपये नकद, 52 अदद ताश पत्ते व 14 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं।

Report :  Ajay Chauhan
Update:2024-10-06 17:16 IST

जुआ माफिया पर बड़ा एक्शन, 15 जुआरी गिरफ्तार, दांव पर थे लाखों: Photo- Newstrack

Kasganj News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराध मुक्त प्रदेश की मुहिम के तहत अपराध नियन्त्रण की दिशा में जनपद कासगंज पुलिस का अभियान जारी है। थाना कासगंज पुलिस ने जुआ माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें 15 जुआरियों के कब्जे से धनराशि 102900/- रूपये नकद, 52 अदद ताश पत्ते व 14 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं।

खबर कासगंज जनपद से है जहां अवैध जुआ व सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस द्वारा जुआ माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए गली मनौटा मौहल्ला नाथूराम कासगंज से बन्द मकान में जुआ खेलते 15 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जुआरियों की गिरफ्तारी व बरामदगी

जुआ खेलते हुए अडडे से धनराशि 102900/- रूपये नगद, 52 अदद ताश पत्ता व 14 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जुआरियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । दबोचे गए जुआरियों मैं सचिन उर्फ सच्चू पुत्र नरेन्द्र बिहारी निवासी मौ0 नाथूराम गली खेडिया, सुनील पुत्र रामनिवास निवासी मौ0 मोहन गली नौवत राम, जीतेश उर्फ जीतू पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी झण्डा चौक मौ0 नाथूराम, महेश पुत्र बाबूराम निवासी नगला भूड शिव प्रकाश पुत्र नाथूराम निवासी मौ0 बदरिया, सुमित कुमार पुत्र ब्रजेश चन्द निवासी मौ0 जय जय राम गली पल्लेदारान, सुनील कुमार पुत्र कालीचरन निवासी मौ0 नबाब गली भौरान, तरूण कुमार पुत्र सत्यपाल सिह निवासी पायल टाकीज लवकुश नगर, मुन्ना पुत्र अलीम निवासी मौ0 खेडिया नीरज कुमार उर्फ भोले पुत्र वीरेन्द्र निवासी मौ0 मोहन गली मिट्ठूलाल, रजनीश कुमार वार्णेय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गली छेदालाल, राहुल पुत्र अशोक कुमार निवासी गली छेदा लाल मौ0 जय जय राम, शेलेन्द्र कुमार पुत्र सत्यदेव निवासी गली मिट्ठा लाल मौ0 मोहन, नवीन गुप्ता पुत्र सुरेश चन्द गुप्ता निवासी गली सांभरवाली मौ0 जय जय राम आकाश पुत्र सतीश कुमार चन्द निवासी नन्नीचौक मौ0 जय जय राम सभी थाना व जिला कासगज के निवासी हैं।

पुलिस से सांठगांठ कर चल रहे हैं जुए के अडडे

इन दिनों जनपद मैं अवैध शराब, सट्टा, मादक पदार्थ व जुआ के अड्डों की भरमार चल रही है। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध धंधे फलने फूलने लगे हैं। पुलिस कप्तान अपर्णा रजत कौशिक द्वारा मिली सूचना के आधार पर इन अवैध धंधों से जुड़े माफियाओं पर अब बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार इन अवैध धंधों के संचालन में लगे रेकेट में कुछ भाजपा के छुटभैये नेता और कुछ आरएसएस से जुड़े नेता स्थानीय स्तर पर पुलिस से सांठगांठ कर फल फूल रहे हैं।

Tags:    

Similar News